प्रमुख समाचार

वी क्लब ने आसरा गौ सेवा केंद्र पहुंचकर गौ सेवा के लिए सहायता सामग्री की प्रदान

आज वी क्लब टीकमगढ़ द्वारा शहर में स्थित आसरा गौ सेवा जहां पर एक्सीडेंटल गाय माताओं की सेवा की जाती है एवं इनका पूरा ध्यान रखा जाता है आसरा गौ सेवा के द्वारा ही उनकी चोटों की मरम्मत की जाती है यह बहुत ही नेक कार्य कई सालों से करते आ रहे हैं जिनमें एक्सीडेंटल गाय माता का इलाज के साथ-साथ खाने-पीने का भी पूरा ध्यान रखा जाता है।
आसरा गौ सेवा केंद्र मैं जाकर भी क्लब द्वारा एक छोटी सी भेंट गाय माता के लिए दान की गई जिसमें शहर में हुए एक्सीडेंटल गाय माता के लिए कुछ दवाइयां जैसे इंजेक्शन, बोतल, पट्टी, मरहम आदि गौ माता के इलाज में काम आएंगी।
यह नेक कार्य क्लब की सदस्य अपूर्वा त्रिपाठी के सौजन्य से संपन्न हुआ है।
इसमें अध्यक्ष वी रूचि राजा परमार जी, सचिव वी रश्मि निरंजन जी, कोषाध्यक्ष वी सुजाता जैन जी, रीजनल कोऑर्डिनेटर बी शिवानी खेवरिया जी,वी सीमा नाना जी, वी स्मृति अग्रवाल जी उपस्थित रही।

Back to top button