नशामुक्त मासांहारमुक्त एवं चरित्रवान जीवन के लिए रखी गयी मासिक महाआरती का क्रम

प्रमुख समाचार

झांसी -हर माह कि भाति आज दूतीय रविवार को सिध्देश्वर सिध्दपीठ में मासिक महाआरती का क्रम रखा गया सबसे पहले गुरुवर और मा के जयकारा लगाए गए तथा फिर तीन-तीन बार शंखध्वनि की गयी साधना क्रम के बाद गुरुवर और मा कि दिव्य आरती का क्रम रखा गया जिसकी समापन बेला पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के जिलाअध्यक्ष राकेश पटेल जी ने चिंतन दिए है कि हम सभी लोगो को प्रतिदिन माँ और गुरुवर जी कि साधना आराधना बम्हामहुर्त मे करनी चाहिए हम सभी लोगो को नित्य प्रतिदिन शक्तिजल का पान करना चाहिए, अपने-अपने घरो में मा का ध्वजा लगाना चाहिए उस ध्वज को प्रतिदिन प्रणाम करना चाहिए अपने घरो में साधना करते समय शंख ध्वनि करनी चाहिए, कभी जो पंचज्योति शक्तितीर्थ सिध्दाश्रम धाम शहडोल में में 22,23 और 24 अक्टूबर 2023 को होगा जिसमें आप सभी लोग अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दे इसी क्रम में अभी 24 घंटे का तहसील स्तरीय श्री दुर्गा चलीसा पाठ का क्रम प्रारंभ दिनांक 26/08/2023 दिन-शनिवार प्रारंभ समय दोपहर 2 बजे से समापन दिनांक-27/08/2023 दिन-रविवार समापन समय-दोपहर 2 बजे तक स्थान-ग्राम सुट्टा में जगह सभी लोगों को जगह जल्द से जल्द आपको पदाधिकारियों द्वारा चिन्हित कर व्टसप ग्रुप के माध्यम से बता दिया जायेगा जिसकी समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय प्रचार मंत्री श्री वीरेंद्र दीक्षित जी कि विशेष उपस्थिति रहेगी इस मौके पर भगवती मानव कल्याण संगठन झांसी के जिलाअध्यक्ष गौरीशंकर रायकवार जी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल जी,भगवती मानव कल्याण संगठन झांसी के जिलाउपाध्यक्ष शयामबाबू पटैरिया जी, भगवती मानव कल्याण संगठन झांसी के जिलाकोषाअध्यक्ष मोहन पटेल जी,भगवती मानव कल्याण संगठन झांसी कि टीमप्रमुख प्रीती,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के जिलाउपाध्यक्ष नारायणदास पटेल जी, भगवती मानव कल्याण संगठन झांसी के सक्रिय कार्यकर्ता राकेश सविता जी, चन्द्रप्रकाश जी, भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील गरौठा के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र पटेल जी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष रमाशंकर गौतम जी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाउपाध्यक्ष डालचन्द्र आर्य जी, भगवती मानव कल्याण संगठन चिरगांव के टीमप्रमुख विकास शर्मा जी, मलखान, सूरज कामद, अशोक, कल्लू पाल, सुर्कन दागी भरत राजपूत, शिवा सिंह राजपूत , ,सुलेराम, आदित्य, पूनम खरे, प्रभा सुल्तानपुरा, नूतन, कमलेश कुमारी, सकुन्तला, मीरा देवी, रानू श्रीवास्तव, नीतू बाजपाई, गीता पटेल, शालिनी पटेल, उर्मिला, रोहणी आदि सभी गुरूबहिने गुरू भाई उपस्थित रहे आरती के बाद शक्तिजल और प्रसाद का वितरण किया गया

सिद्धेश्वर सिद्धपीठ झांसी में मासिक महाआरती के क्रम में मां और गुरुवर जी की दिव्य छवि के दर्शन
आरती करते सभी मां के भक्तगण
सभी मां के भक्तगणों ने मा गुरुवर जी कि दिव्य महाआरती का लाभ प्राप्त किया

आरती की समापन बेला पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के जिला अध्यक्ष राकेश पटेल जी ने चिंतन दिए हैं कि हम सभी लोगों को नशा मुक्ति मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान जीवन जीना है