छत्तीसगढ़

रायपुर-अंतागढ़ लोकल ट्रेन में पकड़ाया फर्जी टीटीई, भेजा गया जेल


रायपुर। रायपुर रेल मंडल के एक टीटीई ने लोकल ट्रेन में यात्रियों की टिकट चेक करने वाले एक फर्जी टीटीई को पकड़ा और फिर उसे जीआरपी को सौंप दिया है. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर-अंतागढ़ लोकल ट्रेन में टिकट चेक करने वाले एक फर्जी टीटीई धनेंद्र कुमार चुरेंद्र (20) पिता ललित कुमार चुरेंद्र निवासी डौण्डी जिला बालोद को पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाना बालोद में धारा 151, 107, और 116 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है, आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया. ट्रेन में टीटीई देवेंद्र सिंह नागेसी जब टिकट चेक करने महिला बोगी में गए तो यात्रियों ने उन्हें नकली टीटीई सोचा, यात्रियों ने उनसे पूछा कि यदि आप टीटीई हो तो ये कौन है ? जिसके बाद असली टीटीई ने अपना परिचय और आई कार्ड यात्रियों को दिखाया, जिसके बाद असली और नकली टीटीई का पर्दाफाश हुआ. उक्त टीटीई ने इस पूरे मामले की शिकायत आरपीएफ से की, जिसके बाद दुर्ग आरपीएफ को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई और फिर बालोद जीआरपी में एफआईआर दर्ज की गई ।

Back to top button