बाघवार अकादमी चान्हो में 77वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

प्रमुख समाचार

बाघवार अकादमी चान्हो में 77वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

साबिर अंसारी

रांची: चान्हो स्थित +2 स्कूल बाघवार अकादमी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आजादी के 76वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस महोत्सव की शुरुआत प्रभात फेरी से की गई जिसमें विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय में उपस्थित थे। उनके कर कमलों द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। झंडोत्तोलन के पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट कर झंडे को सलामी दी गई। मंच संचालन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य अजय उरांव एवं शिक्षक प्रकाश दुबे के द्वारा किया गया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा पिरामिड एवं ताइक्वांडो डेमोंसट्रेशन किया गया। यह सभी अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा विद्यालय के बच्चों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें इंडिया वाले ,तेरी मिट्टी में मिल जावा, वह देश मेरे, देश रंगीला रंगीला, चक दे इंडिया, नारी मरदानी आदि प्रमुख थे।विद्यालय के विवेकानंद हाउस के बच्चों के द्वारा जेंडर इनिक्विटी इन आर्म्ड फोर्सज पर अंग्रेजी में नाटक का मंचन किया गया।विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा आफरीन हक ने अंग्रेजी में तथा इसी कक्षा की शीला उरांव ने हिन्दी में अपने भाषणों से सबका मन मोह लिया । स्वागत भाषण विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार जी के द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने सभी अभिभावकों एवं बच्चों को कर्तव्यनिष्ठ बनने की सलाह दी। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक हरे कृष्ण सिंह के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक , शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समस्त कार्यक्रम विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार एवं प्रधानाचार्य अरुण बाघवार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अभिभावकों ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।