25 लोगों पर हुई चालानी कार्यवाही जिला चिकित्सालय में चलाया गया रोक-टोक अभियान

प्रमुख समाचार

25 लोगों पर हुई चालानी कार्यवाही जिला चिकित्सालय में चलाया गया रोक-टोक अभियान

टीकमगढ़। कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देषानुसार राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एनटीसीपी के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शोभाराम रोशन के निर्देशन एवं डॉ. अमित शुक्ला सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में कोटपा अधिनियम 2003 के क्रियान्वयन हेतु रोक-टोक अभियान चलाया गया। अभियान में जिला चिकित्सालय में सिगरेट, तम्बाकू एवं अन्य उत्पाद का सेवन करते पाये जाने पर 25 व्यक्तियों पर कोटपा अधिनियम की धारा-4 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। जिसके तहत राशि 1040 रूपये की वसूली की गई। साथ ही उन सभी को हिदायत दी गई कि भविष्य में यदि पुनः आप उल्लंघन करते पाये गये तो आपको राशि 200 रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया जायेगा। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉ. सिद्धार्थ रावत, नोडल अधिकारी जिला चिकित्सालय डॉ. धीरेन्द्र सिंह यादव, डॉ. डी.एस. भदौरिया, आरएमओ ,मैनेजर श्री मति डॉ. अंकुर साहू , जिला मीडिया अधिकारी एएचएम मनोज नायक सहित पुलिस बल एवं अस्पताल के गार्ड उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि अधिनियम 2003 की धारा 4 के अनुसार किसी भी सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट, तम्बाकू एवं अन्य उत्पाद का सेवन करना पूर्णतः प्रतिबंधित है। यदि आप उन्नयन करते है तो 200 रुपये का जुर्माना किया जायेगा