महाराज गंज

भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास को क्या नौकर शाहों द्वारा किया जा रहा कलंकित धनउगाही कर पात्र और आपत्र करने का चल रहा है खेल?


महराजगंज/नौतनवां : नौतनवा तहसील के  ग्राम सभा  गणेशपुर  की रहने वाली लक्ष्मीना और रुखसाना का कहना है कि हमारे आवास को आपत्र दिखाकर निरस्त कर दिया गया है जिस कारण आज हम धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं और जो आपात्र थे उन्हें पात्र कर दिया गया  है यही नहीं उनका यह भी आरोप है कि  हमारे आवास के पैसे को किसी अन्य आदमी के खाते में ग्राम प्रधान व सिकरेट्री के मिली भगत से डलवा दिया गया है जिसकी शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिस कारण हम आज नौतनवा तहसील में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। वहीं धरने पर बैठे परिवार के ही संतराम ने बताया कि ग्राम प्रधान और सिकरेट्री की मिलीभगत से पैसा लेकर अपात्र को पात्र और पात्र को आपात्र बना दिया जाता है। संतराम का आरोप है कि पैसे की बंदर बाट कर ग्राम प्रधान और सिकरेट्री पात्र के खाते का पैसा किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कराने का कार्य कर रहे हैं इसके लिखित साक्ष्य भी हमारे पास मौजूद है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिस कारण आज हम लोग नौतनवां तहसील में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं प्रशासन की  उदासीनता के कारण ग्राम प्रधान और सचिव पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। वही संतराम ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व आवास के धन उगाही में  हुई मारपीट के मामले में प्रार्थिनी रूना के तहरीर पर ग्राम प्रधान और अन्य लोगों पर 323,354,395,452 के तहत  मुकदमा भी दर्ज हुआ है।

Back to top button