वृद्ध आदिवासी दंपति से विधायक ने की मुलाकात।

प्रमुख समाचार

वृद्ध आदिवासी दंपति से विधायक ने की मुलाकात।

शमीम अंसारी

चान्हो प्रखंड के सोन्स पंचायत के वृद्ध आदिवासी दम्पति जो राशन कार्ड व वृद्धा पेंशन के लाभ से वंचित है। और भीख मांग कर जीवन यापन करने को विवश है।
विधायक ने इसे अधिक गंभीरता से लेते हुए तुरंत पदाधिकारियों से बात किया और इसपर जल्द कारवाई करते हुए वृद्ध आदिवासी दम्पति को सरकारी पेंशन का लाभ दिलाने को कहा। आज दूसरे दिन विधायक ने पंचायत के पार्टी पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से वृद्ध आदिवासी दम्पति लच्छू उरांव, उम्र 75 साल एवं पत्नी फूलमनी उरांव, उम्र 70 साल को ब्लॉक लाया गया, जहाँ उनसे विधायक मुलाक़ात किया विधायक ने ब्लॉक में सरकारी पदाधिकारियों को बुलाकर पता लगाया, किन कारणों से ये लोगो सरकारी पेंशन का लाभ नही ले पा रहे है।पदाधिकारियों ने विधायक को जानकारी दिया, कि लच्छू उरांव का वृद्धा पेंशन सेंसन हो चुका है और उनके अकॉउंट मे पैसा जा रहा है, अकाउंट का केवीसी नही किया हुआ है। और अकाउंट का केवीसी करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। जो कि लच्छु उरांव का आधार कार्ड नही बना हुआ है।लच्छु उरांव की पत्नी फूलमनी उराईन जिनका पहचान पत्र व आधार कार्ड नही बना रहने के कारण पेंशन का लाभ नही ले पा रही है।इन चीजो को सुनने के पश्चात वहाँ उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता एवं सरकारी पदाधिकारियों को कहा किसी तरह भी इन्हे सरकारी पेंशन का लाभ पहुँचाने के लिए इनकी मदद करे और इसकी जानकारी देने को कहा।। साथ ही विधायक ने कुछ आर्थिक मदद के तौर पर सहायता राशि वृद्ध आदिवासी दम्पति को दिया।मौक़े पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष ईश्तियाक अंसारी, विधायक प्रतिनिधि मंगलेश्वर जी, इरशाद खान, शशि साहू, शिव उरांव, महादेव भगत एवं अन्य उपस्थित रहे।