
करंट लगने से मृत रंजीत हजाम के परिजनों से मिले :बंधु तिर्की,
साबिर अंसारी
चान्हो/झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने आज चान्हो प्रखण्ड के कमाती गांव में करंट लगने से मृत 35 वर्षीय अखबार विक्रेता रंजीत हजाम के परिजनों से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. श्री तिर्की ने कहा कि वे इस बात का पूरा प्रयास करेंगे कि बिजली विभाग चुस्ती फुर्ती से काम करें और ऐसी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं की स्थिति में मृतकों के परिजनों को मिलने वाली मुआवजा राशि एवं अन्य सहायता और सभी सुविधाएं मृतक के परिजनों को जल्दी से जल्दी उपलब्ध करवाने का वे पूरा प्रयास करेंगे. साथ ही इसके लिये विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे
श्री तिर्की ने मृतक के परिवार को अपने स्तर से सहायता राशि दिया और कहा कि विभागीय स्तर से भी प्रखण्ड कार्यालय से प्रावधानों के अनुरूप मुआवजा मिलेगा। मौके पर श्री तिर्की के साथ प्रमोद लाल, अरविन्द सिंह, गंगा सिंह, दीपेश्वर सिंह, मंगरा उरांव, एनुल अंसारी, भूषण बाड़ा, जुल्फेकार अली, दिनेश ठाकुर, उमेश ठाकुर सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.