झांसी महानगर: झांसी में भी PLEDGE पार्क डिवेलप किए जा सकेंगे, उद्यमियों के लिए हुआ रास्ता साफ

प्रमुख समाचार

झांसी 22अगस्त 2023


झांसी।उपायुक्त उद्योग द्वारा PLEDGE निजी औद्योगिक पार्क विकास योजना के प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए प्रिण्ट व इलैक्ट्रॉनिक मीडियों के बन्धुओं को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेशानुसार PLEDGE औद्योगिक पार्कों के विकास की योजना के अन्तर्गत श्री सिद्धार्थ आनन्दानी पुत्र श्री अशोक आनन्दानी द्वारा दिगारा, कानपुर रोड, झाँसी में 10.52 एकड़ भूमि पर ’’रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क’’ को विकसित किया जा रहा है। उक्त प्लेज पार्क में 11 भूखण्डों को विकसित किया जाएगा तदोपरान्त एम0एस0एम0ई0 इकाइयों भूखण्डों का आवण्टन किया जाएगा। क्रेता उद्यमी की आवश्यकता के अनुसार भूखण्डों के आकार को परिवर्तित किया जा सकता है।
अवगत कराया गया कि दिनाँक 21.08.2023 को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ’’रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क’’ को विकसित किये जाने हेतु एक प्रतिशत ब्याज पर रू. 249.5 लाख की प्रथम किश्त का चैक वितरण किया गया। साथ ही अत्यल्प समय में प्रदेश के चौथे प्लेज पार्क को मूर्तरूप देने के लिए उपायुक्त उद्योग श्री मनीष चौधरी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
उक्त प्लेज पार्क में एम0एस0एम0ई0 इकाइयों निम्नवत सुविधायंे प्रदान की जाएगी:-

  1. रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क, दिगारा, झाँसी में पहली विशेषता यह है कि भूखण्ड होने के साथ-साथ फ्रीहोल्ड राइट का होगा जबकि वर्तमान में यूपीसीडा तथा अन्य प्राधिकरणों द्वारा दिये जाने वाले समस्त भूखण्ड केवल लीज पर ही दिये जाते हैं।
  2. भूखण्डों की विक्रय दर रू. 4000 प्रतिवर्गमीटर रखी जाएगी, जो बेहद प्रतिस्पर्धा वाली दर है, जबकि लगभग इसी रेट पर सरकार से लीज वाली भूमि मिलती है।
  3. औद्योगिक भूखण्ड को क्रय करने पर क्रेता उद्यमी को स्टाम्प शुल्क से शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी।
  4. औद्योगिक भूखण्ड पर सेक्टर विशेष की नीतियों के अन्तर्गत समस्त लाभ देय होंगे जैसे कि एमएसएमई नीति-2022 के अन्तर्गत स्थापित होने वाली माइक्रो इकाई जिसमें मशीनें रू. 1.00 करेाड़ तक की होंगी उसे एलिजेबिल कैपिटल इन्वेस्टमेण्ट का 25 प्रतिशत अनुदान के रूप मंे देय होगा तथा बैंक से ली गई ऋण धनराशि पर देय ब्याज का सालाना 50 प्रतिशत अनुदान के रूप मंे सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी।
  5. उ0प्र0 शासन द्वारा रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क, दिगारा, झाँसी के अवस्थापना विकास हेतु दी गई प्रथम किश्त रू. 249.5 लाख पार्क की बाउण्ड्री बॉल का निर्माण कराने, सड़कों, नालियों आदि का निर्माण कराने पर व्यय किया जाएगा अर्थात् क्रेता उद्यमी को समस्त सुविधायें प्लॉट के साथ उपलब्ध होंगी।
  6. रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क, दिगारा, झाँसी कानपुर-झाँसी हाइवे पर शहर के नजदीक होने के कारण उपयुक्त है। पार्क को इस हाइवे से जोड़ने वाली सड़क डिमरौनी है, जो 60 फुट चौडी है।
  7. उ0प्र0 शासन द्वारा रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क, दिगारा, झाँसी को इण्डस्ट्रियल फीडर तथा लिंक रोड को संचालित शासकीय योजनाओं से सुगठित कराया जाएगा।
  8. औद्योगिक पार्क में विकसित भूखण्डों की बिक्री से प्राप्त होने वाली धनराशि ’’एस्क्रो एकाउण्ट’’ में रखी जाएगी एवं परियोजना के विभिन्न स्टेक-होल्डर को उनके द्वारा दिये गये निवेश के अनुरूप वापस की जाएगी। बैठक में प्लेज पार्क के प्रवर्तक श्री सिद्धार्थ आनन्दानी द्वारा जनपद के उद्यमियों से रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क, दिगारा, झाँसी में भूखण्डों पर उद्योग स्थापित करने की अपील की गई तथा श्री आई0के0 कोचर पूर्व अध्यक्ष बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्ड0, झाँसी द्वारा प्रिण्ट व इलैक्ट्रॉनिक मीडियों के पत्रकार बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
    बैठक में श्री अमित सिंह संयुक्त सचिव, बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्ड0, झाँसी, श्री मुकेश गुप्ता, श्री अशोक आनन्दानी, श्री संदीप आनन्दानी द्वारा सहभागिता की गई।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।