
विधायक कप हुआ आयोजन, विजेता टीम को किया सम्मानित
टीकमगढ |
बल्देवगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विधायक कप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राहुल सिंह लोधी ने किया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा के विधायक कैलाश सिंह लोधी रहे।
खरगापुर विधानसभा के खिलाडियों को संबोधित करते विधायक राहुल सिंह लोधी ने कहा कि खेल जीवन का अनिवार्य हिस्सा है, इससे हमारा तन मन स्वस्थ रहता है एवं हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य विधानसभा के बालक बालिकाओं के लिए खेल की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराना। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा नगर में लगातार विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं, बच्चों की सुविधा की दृष्टि से एक सर्व सुविधा युक्त पार्टी बनाया जा रहा है। मिनी खेल स्टेडियम में भी शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा। बल्देवगढ़ नगर के सुंदरीकरण का भी कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के विधायक कैलाश सिंह लोधी बताया कि कि मध्य प्रदेश के मध्य प्रदेश शासन द्वारा एवं यहां के मुख्यमंत्री द्वारा विधायक के नाम से जो खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। अपने आप में अद्वितीय है ऐसा अभी तक किसी प्रदेश में नहीं होता है में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग करूंगा कि उत्तर प्रदेश में भी मध्यप्रदेश शासन की तरह विधायक कप खेल प्रतियोगिताओं का
आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां के क्षेत्रीय विधायक राहुल सिंह लोधी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास के कार्य किए जा रहे हैं एवं खेलों में भी इनके द्वारा विशेष रूचि ली
जाती है।
उनका कहना था कि खरगापुर विधानसभा के ग्रामों की और नगरों की टीमें भाग ले रही हैं। कबड्डी बालिका वर्ग में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाएं विजेता रही। मॉडल स्कूल की छात्राएं एवं कन्या छात्रावास की बालिकाएं तृतीय स्थान पर रही। बॉलीबॉल में बॉलीबॉल में विजेता पलेरा की टीम को विजेता, कुडीला की टीम रही। सभी विजेता उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर रही टीमों को क्षेत्रीय विधायक द्वारा ट्रॉफी मेडल टीशर्ट देकर पुरस्कृत किया गया। तृतीय स्थान पर बल्देवगढ़ की टीम रही। बालक वर्ग में वॉलीबॉल मैच का शुभारंभ विधायक द्वारा किया गया। जिसमें पलेरा एवं के लपुरा के मध्य प्रथम मैच खेला गया। जिसमें पलेरा की टीम विजई रही। बालिका वर्ग में कब्बड्डी का पहला मुकाबला फुटेर एवं आहार के मध्य खेला गया। जिसमें फुटेर की टीम विजेता रही। विधायक कप के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष शालिनी विश्व दीपक मिश्रा, संदीप सिंह पायक, डॉक्टर इस्माइल अली, रवि नायक, राजकुमार चौरसिया, नंदू चौरसिया, प्राचार्य दीपक यादव, एस के अहिरवार रहे।
