झांसी महानगर: चैरिटेबल संस्था के नाम पर फंडिंग कर धर्म परिवर्तन करने वाले गैंग के दो मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

प्रमुख समाचार

झांसी 23 अगस्त 2023

झांसी। थाना प्रेम नगर थाना के अंतर्गत युवक एवं युवतियों को अच्छे जीवन शैली का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के 2 आरोपी को आज प्रेम नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

दिनांक 297 2023 को एक मुकदमा पंजत करके टकराया गया जिसमें बताया गया कि कुछ लोग लालच देकर धर्म परिवर्तन कर रहे हैं जिसके तहत दो आरोपियों अभिषेक कुमार और पूनम चौधरी को को पकड़ लिया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस घटना के बाद शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस सक्रिय हो गई और दिनांक 12 अगस्त को अभियुक्त रोशनी अहिरवार पुत्री शंकर लाल अहिरवार निवासी वार्ड नंबर 23 ग्राम सिमराहा थाना सदर बाजार झांसी को गिरफ्तार कर लिया गया इसी क्रम में 20 अगस्त 2023 को गौशाला राजगढ़ बलरामपुर किराए के पास चौकी बिजौली थाना क्षेत्र प्रेम नगर से गिरोह के सरगना ऑस्टिन स्मिथ की गिरफ्तारी की गई इसी कड़ी को जोड़ते हुए दो उपयुक्त मोहन सिंह और रवि शंकर सिंह परिहार के नाम सामने आए जो बच्चों को शिक्षा के नाम पर चैरिटेबल संस्था की आड़ में ईसाई धर्म का प्रचारक प्रसार कर के सदस्यों की आर्थिक रूप से मदद करते थे जिन्हें आज प्रेम नगर पुलिस द्वारा काली माता के मंदिर के पास महावीरन रोड नगर पुलिया नंबर 9 के पास से आज गिरफ्तार कर लिया और जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया गिरफ्तार अभियुक्त मोहन सिंह ईसाई पुत्र राम प्रसाद निवासी 51/2 महावीर रतन नगर प्रेम नगर जनपद झांसी तथा मूल निवासी थाना बबीना जनपद झांसी जिसकी उम्र 42 वर्ष है दूसरा आरोपी रविशंकर अहिरवार उर्फ रवि ईसाई पुत्र राम प्रसाद अहिरवार निवासी 37 महावीरंगपुर नगर प्रेम नगर झांसी मूल पता बरुआ पुरवा थाना रक्सा जिला झांसी का रहने वाला है जिसकी उम्र करीबन 43 वर्ष है गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे है

प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह थाना प्रेम नगर, निरीक्षक अतुल कुमार थाना प्रेम नगर, उप निरीक्षक निखिल कुमार थाना प्रेम नगर, कांस्टेबल पंकज चाहर, कांस्टेबल मोहम्मद अतीक थाना प्रेम नगर जनपद झांसी उक्त टीम में शामिल है।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।