
प्रखंड सभागार में सभी पदाधिकारीयों के साथ विधायक ने की समीक्षा बैठक
साबिर अंसारी
मांडर: प्रखंड सभागार में मांडर प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारियों के साथ माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग, कृषि विभाग ,सीडीपीओ, कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस, खाद्य आपूर्ति विभाग, मनरेगा के बीपीओ, सभी पंचायत सेवक, सभी ने बारी बारी से सरकार द्वारा निर्देशित और अपने द्वारा किए जा रहे योजनाओं का ब्यौरा विस्तार से दिया।
माननीय विधायक ने सभी विभाग के पदाधिकारियों से सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार अपने कार्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
सभा में सी0ओ0 , बी0डी0ओ0, प्रमुख प्रखंड,उप प्रमुख, प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, शमसुल शेख, नसीम अंसारी, होसे उरांव,बेलस टोप्पो, जावेद अंसारी,तबारक खान, अर्जुन महतो, सेरोफिना मिंज,सरीता तिग्गा,जमील मलिक, अनूप राम, बबलु ठाकुर, के अलावा सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष और प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।