स्वास्थ्य प्रभारी लापुंग बीपीएम एवं बाइम को अस्पताल की अनियमिता को लेकर विधायक लगाया फटकार।

साबिर अंसारी

रांची: खबर के माध्यम से विधायक को जानकारी हुआ कि लापुंग प्रखंड के ग्राम झिकी की महिला चामिन देवी को, लापुंग अस्पताल से प्रसव के बाद साईकिल से घर जाने को विवश हुई। अस्पताल ने नही किया कोई व्यवस्था विधायक ने इस घटना को लेकर अपनी दुख व्यक्त किया।। और आज लापुंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, पहुंचाने पर पता चला कि स्वास्थ्य प्रभारी अस्पताल मे उपस्थित नही थी। फोन लगाकर अख़बार की घटना एवं अस्पताल की अनियमिता को लेकर अस्पताल प्रभारी एवं उपस्थित बीपीएम एवं बाइम को फटकार लगाया।फटकार लगाते हुए विधायक ने अस्पताल प्रभारी, बीपीएम एवं बाइम को कहा आप सभी अपने मासिक वेतन से 5-5 हजार रुपये लेकर उस पीड़ित महिला को ग्राम झिकी जा के प्रखंड विकास पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ताओ के मौजूदगी मे दे, यही आपलोगो का पनिसमेंट है। और इसकी जानकारी भी देने को कहा मौक़े पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि जन्मजय पाठक एवं अन्य उपस्थित रहे।