प्रमुख समाचार

जंगली हाथियों ने 55 वर्षीय महिला को कुचल कर मार डाला

जंगली हाथियों ने 55 वर्षीय महिला को कुचल कर मार डाला

मो० मुमताज

चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत के अरडीया टांड गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने एक महिला को कुचलकर मार डाला मृतका की पहचान बारिया टाना भगताईन (55) वर्ष पति रामदेव टाना भगत के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि करीब एक बजे अचानक हाथियों का झुंड आ धमका जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया, इधर ग्रामीणों का कहना है की जब हमने वन विभाग को फोन किया तो वन विभाग वालों ने फोन रिसीव नहीं किया। इस संबंध में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार से जब मीडिया कर्मी द्वारा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं है हमारे जवान रात्रि में ही घटनास्थल पर निकल चुके थे। बारिया टाना भगताईन की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों को चकला पिकेट प्रभारी भीम कुमार व ए एस आई बहादुर महतो ने शांत कराया वहीं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार को ₹40000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

Back to top button