सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कमेटी के तत्वाधान में पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस पर ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों का सम्मान समारोह व खेल पखवाड़े पर कराए गए विभिन्न खेलों के पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न।

प्रमुख समाचार

। झांसी आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट द्वारा कराए गए विभिन्न खेलों के पुरस्कार वितरण एवं ओलंपियन व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों का सम्मान समारोह मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक माननीय दीपक कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री बृजेश कुमार चतुर्वेदी, मंडल खेलकूद अधिकारी श्री मयंक शांडिल्य वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर टी आर डी ने विजई प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया तथा ओलंपियन एवं अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं समस्त ओलंपियन एवं अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों ने पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों व आए हुए सभी ओलंपियन एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों वह वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों का सम्मान मुख्य अतिथि महोदय ने किया ।
खेल पखवाड़े के अंतर्गत कराई गई शतरंज प्रतियोगिता मैं सम्मानित होने वाले 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में आदित्य यादव प्रथम, नमन कुमार द्वितीय, काव्यांश कुशवाहा तृतीय रहे।
15 वर्ष से ऊपर ओपन प्रतियोगिता में दीपक चंदेल के प्रथम आरव साहू द्वितीय, नीरज त्रिपाठी तृतीय रहे। जिन्हें मुख्य अतिथि महोदय ने मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले ओलंपियन व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों में श्री अशोक कुमार ध्यानचंद, गुरुवक्स सिंह, हरविंदर सिंह, असलम शेर खान, जफर इकबाल ,अशोक दीवान ,रोमियो जेम्स, विनीत कुमार शर्मा, ओंकार सिंह ,अब्दुल अजीज, जमशेर खान ,नेहा सिंह ,वरुण तिवारी ,अशोक सेन पाली , आफाक अहमद तथा सुबोध खांडेकर रहे।
इस अवसर पर इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद सईद, संजीव परिहार, संतोष कुमार वर्मा, अनिरुद्ध सिंह यादव, बृजेंद्र यादव, स्वर्ण सिंह, नंदकिशोर, विकास सक्सेना, मोहम्मद वहीद, शैलेंद्र संज्ञा, शोभाराम राय, नीरज वर्मा, नीरज त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार रायकवार, मुकेश यादव, गौरव सेंगर, संजय भारती, अजमत सिद्दीकी आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से आफाक अहमद , स्वर्ण सिंह ठाकुर एवं सुनील कुमार शर्मा ने किया तथा आभार इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।