प्रमुख समाचार

ब्लॉसम प्लेवे एंड द स्कूल की छात्राओं और अध्यापिकाओं ने जवानों को राखी बांधकर लिया सरहदों की सुरक्षा का वादा

सरहरी नगर सोनौली स्थित ब्लॉसम प्लेवे एंड द स्कूल की छात्राओं और अध्यापिकाओं ने आज प्रातः सोनौली नगर स्थित एस एस बी कैंप पर पहुंचकर जवानों की सूनी कलाइयों पर राखी बांधकर उनको आनंदित कर दिया राखी बंधवाकर जवान भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि घर से दूर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हमारी सूनी कलाइयां अपनी बहनों को याद करके उदास थीं लेकिन आज इन नन्हे मुन्ने बच्चियों और अध्यापिका बहनों ने हमारी कलाइयों में राखी बांधकर हमें यह एहसास दिला दिया की पूरा भारत देश हमारा घर है हम चाहे कहीं भी रहे देश की बहने हमें कभी अपनी बहनों से दूर होने का एहसास नहीं होने देंगी। इसी क्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य सनी गुप्ता ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से हमारे विद्यालय के छात्राएं और अध्यापिकाएं सरहद पर स्वयं पहुंचकर अपने देश के जवानों के कलाइयों में राखी बांधकर उनसे यह वचन लेती हैं कि आप पूरी मुस्तैदी से हमारे सरहदों की सुरक्षा करेंगे क्योंकि आपकी वजह से हम सब सुरक्षित हैं और हम कभी आपको अपनी बहनों की कमी महसूस नहीं होने देंगे। कार्यक्रम के पश्चात एस एस बी के जवानों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन हेतु जलपान एवं उपहार स्वरूप भेंट भी दिया गया जिससे छात्राएं और अध्यापिकाएं खुशी से भर उठे। इस कार्यक्रम में अध्यापिकाएं मिस अंकिता अग्रहरि, मिस माही शाह, मिस श्वेता धवल, मिस ममता विश्वकर्मा, मिस मनीष निषाद, मिस अंजली सहानी और मिस रंजनी गौड़ सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।

Back to top button