प्रमुख समाचार

सरकार हमारी नहीं तो हमारे बिना भी नहीं बनेगी सरकार -सपा नेता दीपनारायण सिंह यादव

एक बार फिर निवाड़ी क्षेत्र से सपा नेता दीप नारायण सिंह यादव द्वारा पूरे जोश और विश्वास से डंके की चोट पर कहा है कि भले ही मध्य प्रदेश में हमारी सरकार ना बन पाए लेकिन सरकार हमारे बिना भी नहीं बनेगी वर्तमान में जो भ्रष्टाचार हो रहे हैं उनको जनता देख रही है जनता का पैसा जनता को दिया जा रहा है और वाहवाही बटोरी जा रही है इसका जवाब इस बार जनता जरूर देगी आज रक्षाबंधन के कार्यक्रम पर दीप नारायण सिंह यादव को उनकी तकरीबन 1000 से अधिक बहनों द्वारा राखी बांधी गई जिसका एक भव्य आयोजन किया गया जहां बहनों को उपहार भी दिए गए एवं खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं की गई इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दीप नारायण सिंह यादव द्वारा बताया गया कि उनके राजनीतिक षड्यंत्र कर झूठे केस दर्ज किए और उनकी छवी धूमिल की गई साथ ही कहा की मध्य प्रदेश में सरकार का फैसला निवाड़ी क्षेत्र की जनता करेंगी और इस बह भारी मतों से विजई होंगे

Back to top button