प्रमुख समाचार

पटवारी संघ ने टीकमगढ़ की समस्त तहसीलों से जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट परिसर में निकाली पैदल तिरंगा

पटवारी संघ ने टीकमगढ़ की समस्त तहसीलों से जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट परिसर में निकाली पैदल तिरंगा यात्रा
विषयांतर्गत लेख है मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय निकाय के आहवान पर दिनांक 04.09.2023 को संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ-साथ जिला टीकमगढ़ की समस्त तहसीलों से जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर लगभग 200 से अधिक पटवारियों के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई इसके पश्चात कलेक्ट्रेट से श्री कुण्डेश्वर धाम तक मोटरबाईक से तिरंगा यात्रा निकाली गई। श्री कुण्डेश्वर धाम पहुचकर समस्त पटवारियों ने श्री कुण्डेश्वर महादेव के समक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की एवं पटवारियों की मांगे पूरी करने की विनती की। तिरंगा यात्रा के दौरान तालदरवाजा मुहल्ला में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर एवं जलपान कराकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में धीरज मिश्रा, आशीष द्विवेदी, पियूष द्विवेदी, बल्देव कुशवाहा, नीतू विश्वकर्मा आदि सम्मिलित रहे।

श्री अखिलेश अहिरवार

उपाध्यक्ष

श्रीमति पुष्पा यादव श्री लक्ष्मीप्रसाद राजपूत

श्री धरनीधर सौर

श्री राजकुमार चौरसिया

श्री सागर जैन श्री अलंकृत पस्तौर

श्री जगत यादव

श्री रोहित नामदेव

संगठन मंत्री

श्री बृजेश खरे (कक्का) श्री मूलचन्द अहिरवार

श्री प्रकाश हरदासानी

श्री कमलेश यादव

श्री राजकुमार अहिरवार

सह सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव

सुश्री मोनिका द्विवेदी प्रचार मंत्री

श्री रामलाल असाटी श्री कृष्णकुमार भारती

श्री दीपेन्द्र तिवारी

श्री चन्द्रेशकुमार राजपूत

प्रवक्ता

श्री प्रदीप तिवारी

श्रीमति नेहा पाण्डेय

श्री आलेख द्विवेदी

सुश्री ललितमाधुरी राही मीडिया प्रभारी

श्री रविकान्त गर्ग

श्री सौरभ श्रीवास्तव

अनुशासन समिति

जिला

Back to top button