झांसी 5 सितंबर 2023
छनियापुरा में एक मकान को ध्वस्त किया जा रहा था सुबह सुबह चल रही टूट फूट के समय अचानक छज्जा गिरा और जिससे बिजली की पूरी लाइन गिर पड़ी खंबे उखड़ गए अगल बगल से निकल रहे लोग कुछ समझ ही नही पाए हुआ क्या और अपनी गाड़ी छोड़ भाग खड़े हुए बिजली के तार मलवा भर रहे ट्रैक्टर पर गिरे और चिंगारी निकलने लगी थोड़ी देर के लिए तो आसपास रह रहे लोगो की सांसे रुक गई आनन फानन में सुभाष गंज पावर हाउस में फोन कर बिजली कटवाई गई तब लोगो ने राहत की सांस ली।आज दिनभर लाइट आना तो मुश्किल ही है पर बड़ा हादसा होने से बचा।
विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर विद्युत लाइन सुधारने का कार्य शुरू कर दिया गया है जल्दी विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी।
टीम मनवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।