


बच्चों ने भी सीखे आग बुझाने के विभिन्न तरीके
05 सितंबर 2023
झाँसी।आगजनी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के आदेशानुसार उ. प्र फायर सर्विस की ओर से अब अग्निशमन जागरूकता अभियान ने गति पकड़ ली है जिसके चलते मंगलवार को थाना प्रेम नगर पुलिया नंबर 9 में स्थित एसआरएम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम सीएफओ राज किशोर राय के मुख्य आतिथ्य व कॉलेज के वाइस चेयरमैन हर्ष यादव की अध्यक्षता, अग्नि सचेतक एवं निगरानी समिति सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में किया गया।विद्यालय के बच्चों को आग से बचाव के विभिन्न उपाय बताएं गये तथा बच्चों द्वारा सिलेंडर में लगी आग को बाल्टी व गीले कपड़े की सहायता से बुझाया इस प्रकार की आग बुझाने की विधियां सीख कर बच्चे अति उत्साहित रहे।,छात्रों द्वारा आग बुझाने के यंत्र का भी सफलतापूर्वक संचालन किया गया तथा अपने-अपने घर जाकर अपने अभिभावकों को भी आग बुझाने का तरीका बताने का वादा किया तथा सभी को जागरूक रखने का भी प्रण लिया।
कार्यक्रम में उ प्र फायर सर्विस से एल एफ एम जगत सिंह ,अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, डी वी आर नरेंद्र मिश्रा ,फायरमैन आशीष यादव जितेंद्र नायक, जितेंद्र यादव, अनुपम यादव ,विद्यालय के डायरेक्टर विशाल यादव ,प्राचार्य रिजवाना हाशमी ,व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन प्रगति शर्मा ने तथा आभार विद्यालय के डायरेक्टर हर्ष यादव ने व्यक्त किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।