प्रमुख समाचार

बेड़ो ब्लॉक सभागार में विभाग के पदाधिकारियों के साथ विधायक द्वारा किया गया समीक्षा बैठक।

बेड़ो ब्लॉक सभागार में विभाग के पदाधिकारियों के साथ विधायक द्वारा किया गया समीक्षा बैठक।

शमीम अंसारी

सोमवार को बेड़ो प्रखंड सभागार में बेड़ो प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारियों के साथ माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग, कृषि विभाग ,सीडीपीओ, कल्याण विभाग,जे एस एल पी एस,खाद्य आपूर्ति विभाग, मनरेगा के बीपीओ,सभी पंचायत सेवक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं पिछले बैठक मे दिये गये टास्क के बारे मे चर्चा किया गया कि किन योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है और किन योजनाओं को धरातल पर उतारा जाना है। साथ ही दिये गये टास्को में कितना पर काम हुआ और कितने मे काम नही हुआ है।बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारियों ने बारी बारी से सरकार द्वारा निर्देशित और अपने द्वारा किए जा रहे योजनाओं का ब्यौरा विस्तार जानकारी दिया।बैठक में विधायक ने गंभीरता से लेते हुए नरकोपी एवं बेड़ो के दरोगा जी से रिपोर्ट कुछ दिनों मे उपलब्ध कराने को कहा कि आप जनवरी से अभी तक मे कितना घटना प्रखंड मे हुआ और कितने मे कारवाई किया गया। साथ ही समय समय पर जगह जगह जहाँ ज्यादे घटना होती है वहां पेट्रोलिंग जयादा कराये, ताकि घटना होने से रोका जा सके।माननीय विधायक ने सभी विभाग के पदाधिकारियों से सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार अपने कार्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
सभा में बीडीओ,प्रमुख,उप प्रमुख,जिला परिषद बेरोनिका, उरांव, प्रखंड अध्यक्ष करमा जी , विधायक प्रतिनिधि नवल सिंह, संजय कच्छप,मीर मुस्लिम, लालदेव जी,सोमरा जी,सोमरा लोहरा जी के अलावा प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Back to top button