प्रमुख समाचार

आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल टांगर में एस्बेस्टस तोड़ किया गया चोरी

आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल टांगर में एस्बेस्टस तोड़ किया गया चोरी
अमीन अंसारी
चान्हो।टांगर स्थित आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल टांगर में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के ऑफिस के एस्बेस्टस तोड़ कर स्कूल में रखे साउंड सिस्टम को चोरी कर लिया गया। स्कूल के निदेशक अमीन अंसारी ने बताया कि जब वो सुबह स्कूल आकर ऑफिस खोले तो देखा कि ऑफिस का एस्बेस्टस टूटा हुआ है और वहां रखा साउंड सिस्टम भी नही है स्कूल के बहुत से दस्तावेज और सर्टिफिकेट इधर उधर फेका हुआ है और उसे जलाने की कोशिश किया हुआ है । टेबल और गोदरेज का सारा लॉकर टूटा हुआ है।और इसके पूर्व भी और तीन बार इस तरह की चोरी का घटना हो चुका था और इसका लिखत शिकायत भी थाना किया जा चुका था।और आज फिर से अज्ञात चोरों में लिखित शिकायत किया गया है । थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है की ऐसा लोगों के बक्सा नही जाएगा पकड़ा जाने पर कड़ी करवाई किया जाएगा।

Back to top button