
नरकोपी थाना अंतर्गत करकरी पंचायत के ग्राम खड़देवरी मे धार्मिक स्थल घेराबंदी का ने विधायक शिलान्यास
साबिर अंसारी
बेड़ो: नरकोपी थाना अंतर्गत करकरी पंचायत के ग्राम खड़देवरी पतरा टोली मे हड़गड़ी एवं मसना स्थल घेराबंदी का शिलान्यास विधिवत नारियल फोड़ कर माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने किया इस दौरान गांव के ग्रामीणों से भी मुलाक़ात किया, उनका हाल चाल लिया साथ ही उनकी समस्याओ से भी अवगत हुए। समस्याओ को लेकर विधायक ने जल्द निराकरण कराने की बात ग्रामीणों से कही मौक़े पर जिला परिषद बेरोनिका जी, उप प्रमुख मोदासीर हक, पार्टी प्रखंड अध्यक्ष करमा जी, विधायक प्रतिनिधि मन्कु जी, सिल्वेस्टार जी, पंचायत अध्यक्ष हबीब जी एवं अन्य उपस्थित रहे।।