डुमरी के मतदाताओं ने आजसू – भाजपा गठबंधन की नीतियों को ठूकराया – असगर खान
मो० मुमताज
डुमरी में वोटरों ने जहरीले फल और फूल को कुड़ादानी में फेंका
चंदवा। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने डुमरी विधानसभा के उप चुनाव में आइ. एन. डी. आइ. ए समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को विजयी बनाने के लिए वहां की जनता को बधाई दी है, कहा कि झामुमो उम्मीदवार के पक्ष में निर्णायक जनादेश देकर डुमरी के वोटरों ने भाजपा – आजसू के अवसरवादी गठबंधन के नफरती प्रचार और संकीर्ण जातिवादी अपील को खारिज कर दिया है। उप चुनाव का यह सकारात्मक परिणाम भविष्य में धर्मनिरपेक्ष- लोकतांत्रिक शक्तियों की एकता को और मजबूत करेगा, चंदवा प्रखंड कांग्रेस कमिटि, डुमरी के मतदाताओं समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा और विजयी प्रत्याशी बेबी देवी को बधाई देती है।