

झांसी 10 सितंबर 2023। ब्रह्मकुमारी अध्यात्मिक ध्यान केंद्र का आज बंसल हॉस्पिटल में हुआ शुभारंभ।
आज बंसल हॉस्पिटल झाँसी के तत्वावधान में ब्रह्मकुमारी अध्यात्मिक ध्यान केंद्र का शुभारंभ पूनम शर्मा,सुनीता शर्मा अकांशा रिछारिया के विशिष्ट आतिथ्य में शुभारंभ किया गया।
बंसल हॉस्पिटल की वरिष्ठ चिकित्सक डा.प्रतिभा बंसल व श्रतु बंसल संजय साहनी ने अतिथिगण का स्वागत किया।
पूनम शर्मा,सुनीता शर्मा,आकांशा रिछारिया व नरेंद्र मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ब्रह्माकुमारी अध्यात्मिक ध्यान केंद्र माउंट आबु से आये योगाचार्य नरेंद्र कुमार मिश्रा ने ब्रह्माकुमारी अध्यात्मिक केंद्र द्वारा विश्व में संचालित 7000 केन्द्र के माध्यम से संसार में अध्यात्म व ध्यान द्वारा विश्व में शांति का मार्ग प्रशस्त करने के प्रयास के विषय में जानकारी दी।
आशू जी द्वारा ब्रह्माकुमारी ध्यान केंद्र मानव व प्रकृति के मध्य अध्यात्म व ध्यान के माध्यम द्वारा मस्तिष्क के सामंजस्य से ही समाज का सकारात्मक उन्नयन सम्भव है।
मुख्य अतिथि पूनम शर्मा ने बंसल अस्पताल में अध्यात्मिक केंद्र की परिकल्पना को अविस्मरणीय अनुभव बताया।
विशिष्ठ अतिथि सुनीता शर्मा ने ब्रह्माकुमारी अध्यात्मिक ध्यान केन्द्र के सहयोग से रोग का निदान अध्यात्म व ध्यान से सम्भव हो ऐसा बंसल हॉस्पिटल द्वारा सिद्ध किया है।
अकांशा रिछारिया ने बंसल हॉस्पिटल द्वारा अध्यात्म व ध्यान को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान कर रोगियों के इलाज में त्वरित लाभ का बड़ा उदाहरण बताया।
कार्यक्रम मे जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा,अनिल तिवारी,डा कामद दीक्षित,मीनू दीक्षित, डा के एन आर्य, डा रजनी गौतम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन देवप्रिय उकसा द्वारा किया।
अंत में वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.मयंक बंसल ने आए हुए सभी महमानो का आभार व्यक्त किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।