प्रमुख समाचार

पढ़ाई की गुणवत्ता पर ध्यान दें शिक्षक और अभिभावक : बंधु तिर्की

पढ़ाई की गुणवत्ता पर ध्यान दें शिक्षक और अभिभावक : बंधु तिर्की

साबिर अंसारी

गणेशपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक

रांची: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि, पढ़ाई की गुणवत्ता के लिये यह बहुत आवश्यक है कि शिक्षक और अभिभावक गंभीरता के साथ बच्चों और उनकी गतिविधियों पर ध्यान दें.
चान्हो प्रखंड में राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गणेशपुर और राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलागाई में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रबंधन समिति के साथ बैठक में श्री तिर्की ने कहा कि जीवन को सही सटीक दिशा और सही स्वर देना ही सबसे महत्वपूर्ण है. इसलिये यह बहुत जरूरी है कि सभी लोग पढ़ाई के महत्व को समझें.
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक विकास हर हाल में हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिये वह संपूर्ण आधारभूत संरचनाओं के विकास को सबसे ज़्यादा महत्व देते हैं.
आज की बैठक में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ ही अभिभावक के अतिरिक्त राघुनाथपुर पंचायत के मुखिया महादेव, सिलागाई की मुखिया गुडीया कुमारी, मंगलेश्वर, इरशाद मोरहा आदि उपस्थित थे.

Back to top button