रा.कृत मध्य विद्यालय लुंडरी में विद्यालय प्रबंधन समिति की विधायक ने किया बैठक
साबिर अंसारी
चान्हो: प्रखंड के लुण्डरी पंचायत स्थित राजकीयकृत मध्य विधालय मे प्रबंधन समिति के सदस्य, बच्चे के अभिभावक एवं बच्चों के साथ बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने किया बैठक मे विधायक ने सम्बोधित करते हुए बच्चों के अभिभावक से कहा कि अच्छा है बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए एवं शिक्षा के लिए स्कूल भेज रहे है। लेकिन बच्चों को स्कूल भेजने तक मे आपका काम ख़त्म नही हो जाता है। बच्चों के स्कूल लौटने के बाद आप पूछे स्कूल मे क्या पढ़ाई हुआ, और क्या होम वॉर्क मिला है। साथ ही प्रत्येक दिन कुछ घंटा घर मे बैठक कर पढ़ने के लिए निर्देश दे या साथ बैठे। साथ ही घर मे गलत लोगो को बुलाकर खराब माहौल नही बनाये जिससे बच्चों के जीवन मे गलत असर पड़ता है विधायक ने बैठक मे प्रबंधन समिति के सदस्याओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने ताकत को जाने और उसका उपयोग करे। आपका फर्ज बनता है कुछ समय निकाल कर स्कूल का निरीक्षण करे, और जानने का प्रयास करे कि स्कूल मे ठीक तरह से बच्चे आते है या नही। शिक्षक ठीक से बच्चों को पढ़ाते है या नही। स्कूल की स्थिति ठीक है या नही। अगर इन सभी चीजों मे कुछ कमी दिखे तो आने वाले बैठक मे इन सभी बिन्दुओ पर चर्चा करे। अगर आपकी बातो को गंभीरता से नही लिया जाता है तो उसकी जानकारी ऊपर सरकारी पदाधिकारियो को दे विधायक बैठक मे टीचरों को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे एक गीली मिट्टी के समान है आप जैसा उसे आकर देंगे वे अपने को वैसा आकर लेगा। मलतब बच्चों को जैसा शिक्षा देंगे बच्चे वैसा शिक्षा ग्रहण करेंगे।। बच्चों को अपने बच्चों की तरह पढ़ाई और शिक्षा देने का प्रयास करे बैठक के तत्पश्चात विधायक ने स्कूल मे अपनी सेवा दी एक टीचर को शॉल ओढ़ कर सम्मानित किया साथ ही स्कूल मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किये छात्र-छात्राओ को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, स्कूल प्राचार्य, प्रखंड अध्यक्ष ईश्तियाक अंसारी, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल्ला अंसारी, साबिर अंसारी इमदाद अंसारी सूफियान अंसारी नईमुद्दीन अंसारी जलाउद्दीन अंसारी शशि साहू, सीटू उरांव एवं अन्य उपस्थित रहे।।