गोरखपुर मंडलमहाराज गंज

अड्डा बाजार को ब्लाक बनाने की उठी मांग:- युनुस खान

महराजगंज: लक्ष्मीपुर विकास खंड के प्रमुख व्यवसायिक बाजार अड्डा को ब्लाक मुख्यालय बनाए जाने की मांग उठने लगी है। स्थानीय समाज सेवी युनुस खान ने अड्डा बाजार को ब्लाक बनाए जाने की मांग को लेकर जिला विकास अधिकारी, ग्राम विकास विभाग को अड्डा बाजार को ब्लाक बनाने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से मांग किया
समाज सेवी युनुस का कहना है कि लक्ष्मीपुर ब्लाक से 15 किमी दूर अड्डा बाजार जाने में लोगों को पसीने छूटते हैं। स्थानीय ग्राम पंचायत बैजनाथपुर उर्फ चरका, सेमरहवा, धोतिहवा, अड्डा, कजरी, टेढी, रामनगर, दशरथपुर, हनुमान गढिया, देवपुर, सूर्यपुरा, बैरवा बनकटवा, चंदनपुर, भरपुरवा, सोनबरसा, कोनघुसरी, बेलभार, खोरिया, चकदह, शाहपुर, चखनी सहित लगभग पांच दर्जन गांव को जोड़कर अड्डा बाजार को ब्लाक बनाया जा सकता है जनप्रतिनिधियों द्वारा इस क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा की गई। अड्डा बाजार ब्लाक बने तो लोगों को तमाम सुविधाएं मिलेंगी।

Back to top button