सोनभद्र,

एलएलबी के छात्रों ने पेश की मानवता की मिसाल, अस्पताल में भर्ती युवक की बचाई जान

सोनभद्र। सोनभद्र जिले के रेणुकूट क्षेत्र के निवासी प्रवीण कुमार जो लखनऊ की मेदांता अस्पताल में भर्ती थे और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उन्हें इलाज में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। परंतु श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र रेणुकूट के मूल निवासी और लखनऊ में एलएलबी कर रहे पंकज कुमार पुत्र राम जन्म प्रसाद और अरमान यादव, वॉलिंटियर आईं• आर• ओ पुत्र बजरंगबली यादव ने मौके पर मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर प्रवीण कुमार को 25 यूनिट ब्लड की व्यवस्था कराई साथ ही स्वयं भी रक्तदान किया एवं खुद आर्थिक सहयोग करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी जिसमें काफी पैसा आया था जो उन तक पहुंचाई गई जिससे की प्रवीण कुमार सिंह का सकुशल इलाज हो सका और स्वस्थ होकर वो अपने घर रेणुकूट पहुंच गए। इस पुनीत कार्य में अरमान यादव (देवरिया), पंकज कुमार (रेणुकूट), विष्णु दत्त मिश्र (गोरखपुर), अमृत यादव (शाहगंज), विवेक राय (वाराणसी), अजीत यादव (रेणुकूट), अजीत यादव (बलिया), विकाश सिंह (जौनपुर), आकाश राजपूत (लखनऊ), प्रभात सिंह (रेणुकूट) सहित कई सहयोगियों का सराहनीय सहभागिता रहा।

Back to top button