अब ना रहे कोई आवास अधूरा, चलो करें आवास पूरा अभियान का हुआ शुभारंभ

साबिर अंसारी

चान्हो: प्रखंड, प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत लंबित आवासों को पूरा करने के लिये दिनांक 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर, तक चलो करें आवास पूरा अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी की अध्यक्षता में “अब न रहे कोई आवास अधूरा, चलो करें आवास पूरा “अभियान को लेकर बैठक किया गया। प्रखंड में  कुल 117 आवास लंबित है। बैठक में बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने सभी जन सेवक से पंचायत वार सभी लंबित आवास के बारे में जानकारी लिये। वहीं अगामी 10 अक्टुबर तक प्रखंड के सभी पंचायत में अभियान के तहत् मुखिया की अध्यक्षता में जनसेवक, पंचायत समिति सदस्य, विधायक प्रतिनिधि और संबंधित वार्ड सदस्यों की टीम लंबित आवास पूर्ण करने के लिए लाभुकों को प्रेरित कर आवश्यक सहयोग प्रदान कराने का निर्देश दिया गया। जो घर नहीं बना पाते हैं उनसे राशि वापस कराने और जो आवास लाभुक घर में नहीं हैं उनको जनप्रतिनिधि के सहयोग से घर बनवाने का दिया निर्देश दिया गया। बैठक में  प्रखंड प्रमुख होलिका देवी ,प्रखण्ड समन्वयक हफीजुल रहमान,15वें वित के समन्वयक मो इश्तियाक अनवर उपेन्द्र सिंह मुखिया झामको मुण्डा जयनाथ भगत,सहायक अभियंता रोहित कुमार कनीय अभियंता राजिव नंदन प्रसाद अजय कुमार सहित पंचायत सेवक, जनसेवक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।