झांसी महानगर: झांसी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज “बुंदेलखंड शिक्षक पुरस्कार 2023” द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया

प्रमुख समाचार

झांसी 17 सितंबर 2023

झांसी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन झांसी द्वारा आज “बुंदेलखंड शिक्षक पुरस्कार 2023” द्वारा आज शिक्षको का सम्मान किया गया

झांसी आज राम 17 सितंबर 2023 को झांसी प्राइवेट स्कूल जूनियर वेलफेयर एसोसिएशन झांसी के द्वारा बुंदेलखंड शिक्षक समारोह 2023 का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ब्रह्मा नारायण श्रीवास्तव जी खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र झांसी रहे तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संदीप सरावगी वरिष्ठ समाजसेवी एवं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अखिलेश ब्रह्मचारी द्वारा की गई कार्यक्रम में झांसी जिले के 110 से अधिक स्कूलों के प्रबंधकों प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करी इस शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को शिक्षक विभूति, बुंदेलखंड शिक्षक पुरस्कार, समाज विभूति सोल आफ एजुकेशन पुरस्कार इत्यादि से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संरक्षक एडवोकेट हरिमोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष निशांत वर्मा, एडवोकेट मिर्जा मुर्तजा बेग, दिनेश कुमार, गौरव अग्रवाल, मुकेश साहू, अनिरुद्ध शर्मा, उमेश चंद्र, अशोक झारखंडिया, श्रीमती ज्योत्ना सिंह, श्रीमती ज्योति पाटकर, श्रीमती फातिमा एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अंत में आभार डॉक्टर मोहम्मद हसन अंसारी ने व्यक्त किया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से मुर्तजा बेग के साथ आनन्द बॉबी चावला झांसी।