प्रमुख समाचार

झांसी महानगर: फायर फाइटर प्रगति शर्मा द्वारा जिला कारागार में प्राथमिक की उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया

जिला कारागार झांसी में प्रगति ने दिया प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण

झांसी 17 सितंबर 2023

जिलाधिकारी/ नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर झांसी रविंद्र कुमार के आदेशानुसार ,नगर मजिस्ट्रेट /प्रभारी नागरिक सुरक्षा झांसी वरुण पांडे के निर्देशन व उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा शिवराज सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रत्येक स्थानो पर प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम में सिविल डिफेंस कोर नगरा प्रभाग की घटना नियंत्रण अधिकारी सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा जिला कारागार परिसर झांसी में लगभग 100 बंदी भाइयों को प्राथमिक चिकित्सा की विभिन्न विधियां जैसे ह्यूमन क्रच,टू हैंड सीट, थ्री हैंड सीट, फोर हैंड सीट, स्ट्रेचर बनाना ,क्लॉथ लिफ्टिंग विधि ,क्रोलिंग विधि ,सी पी आर तथा साथ ही आग से बचाव के विभिन्न तरीके बताएं गए ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार सिंह जी ने की एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त सचिव कारागार “लखनऊ” शिव गोपाल सिंह उपस्थित रहे I
उक्त अवसर पर कारागार चिकित्सक डॉ रामस्वरूप ,जेलर सुरेश मिश्रा ,कस्तूरी गुप्ता ,डिप्टी जेलर प्रकाश बंसल ,जगबीर सिंह चौहान,वीणा बाजपेई व सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीप शिखा शर्मा उपस्थित रही।

टीम मानवाधिकार मीडिया से मुर्तजा बेग के साथ आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Back to top button