





दिनांक – 17.09.2023
मा0 प्रधानमंत्री जी ने नई दिल्ली में किया “पी0एम0 विश्वकर्मा योजना” का शुभारंभ
“पी0एम0 विश्वकर्मा योजना” के शुभारंभ का माननीय केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास एवं अल्पसंख्यक मामले, भारत सरकार एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सजीव प्रसारण
पी0एम0 विश्वकर्मा सम्मान योजना का उद्देश्य परंपरागत कामगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना : श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी।
आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा "प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना" का आभासी शुभारंभ नई दिल्ली स्थित द्वारका में किया गया, उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण माननीय केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास एवं अल्पसंख्यक मामले, भारत सरकार, श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी जी की गरिमामयी उपस्थित तथा माननीय मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती बेबीरानी मेरी जी के विशिष्ट आतिथ्य में पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार झांसी में दिखाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासिन अतिथियों द्वारा विश्वकर्मा जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर "पी0एम0 विश्वकर्मा योजना" का शुभारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत देश के परंपरागत 18 ट्रेड से जुड़े कारीगरों एवं शिल्पकार (जैसे- बड़ई, अस्त्रकार, नाव बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथोड़ा और टूल किट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मरम्मत्कार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/क्वाचर/झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, माली, धोबी दर्जी, मछली का जाल बुनना वाले इत्यादि) को "विश्वकर्मा" के रूप में विशिष्ट पहचान दिलाते हुए उनकी कौशल वृद्धि, उन्नतशील टूल्स, कॉलेटरल फ्री ऋण, डिजिटल भुगतान एवं ब्रांडिंग सपोर्ट करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम में माननीय सांसद, झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र श्री अनुराग शर्मा जी ने कहा की आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा नए भारत के निर्माण अंतर्गत भागीरथ की भांति प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन हस्तशिल्प कामगारों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण दिन है। भारत के इतिहास निर्माण में विशेष भूमिका रखने वाली स्थापत्य कलाओं के लिए शिल्पकारों का विशेष योगदान रहा है। आज माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा इन हस्तशिल्प कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है, साथ ही इनके कल्याण हेतु पी0एम0 विश्वकर्मा नामक महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ भी किया जा रहा है। इस योजना के संचालन के पश्चात बुंदेलखंड क्षेत्र के कामगार युवाओं को इसी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे एवं उन्हें रोजगार के लिए दूसरे शहरों की ओर पलायन नहीं करना होगा।
इस दौरान माननीय राज्यसभा सांसद श्री विमल कठेरिया जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज विश्वकर्मा जयंती के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी जन्मदिन है यह हम सभी के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण बात है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस देश को उन्नतशील बने के स्वप्न को साकार रूप प्रदान करने में हस्तशिल्प कामगारों का मुख्य योगदान रहा है।
इस अवसर पर माननीय मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वकर्मा जी हस्तशिल्प कामगारों के भगवान के रूप में जाने जाते हैं, इनकी समृद्धि, विकास एवं उन्नति के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा जैसी महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे शिल्पकार भाई इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ अनिवार्य रूप से लेते हुए अपना विकास कर राष्ट्र की उन्नति में सहयोगी बने। हम सभी को माननीय प्रधानमंत्री जी के उन्नतशील राष्ट्र के सपने को साकार स्वरूप प्रदान करने के लिए उनका सहयोग करना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज में विकास के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के विकास के लिए अनेक प्रयास किया जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास एवं अल्पसंख्यक मामले, भारत सरकार, श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी जी ने अपनी संबोधन में कहा कि पी0एम0 विश्वकर्मा सम्मान योजना का उद्देश्य परंपरागत कामगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 शिल्पों को शामिल किया जाएगा। इस योजना में 5 फीसदी की रियायती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक लोन मिलेगा। सरकार इस योजना में 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। योजना के लाभार्थियों को टूलकिट भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद झांसी में डिफेंस कॉरिडोर एवं जनपद ललितपुर में बल्ख ड्रग्स पार्क की स्थापना के पश्चात यहां के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, जिससे बुंदेलखंड निवासियों को रोजगार के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना होगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा जनपद झांसी के शिल्पकारों को उनकी कौशल वृद्धि हेतु उन्नतशील टूल्स किट वितरित की गई।
इस अवसर पर मा0 महापौर नगर निगम श्री बिहारी लाल आर्य, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम, मा0 विधायक सदर श्री रवि शर्मा, मा0 विधायक बबीना श्री राजीव सिंह परीक्षा, मा0 विधायक गरौठा श्री जवाहर लाल राजपूत, मा0 विधायक मऊरानीपुर श्रीमती रश्मि आर्य, मा0 सदस्य विधान परिषद श्रीमती राम निरंजन, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री अशोक गिरी, जिलाअध्यक्ष नगर भाजपा श्री हेमंत परिहार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस0, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, नगर मजिस्ट्रेट श्री वरुण कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण श्री सुनील जैन, सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से मुर्तजा बेग के साथ आनन्द बॉबी चावला झांसी।