प्रमुख समाचार

वज्रपात से मृत्यु होने वाले मृतक के घर पहुंची शिल्पी नेहा तिर्की।

वज्रपात से मृत्यु होने वाले मृतक के घर पहुंची शिल्पी नेहा तिर्की।

शमीम अंसारी

तीन दिन पूर्व, चान्हो प्रखंड अंतर्गत ताला पंचायत के ग्राम खास ताला के स्व० देवचरण महतो, उम्र 47 वर्ष एवं रोल पंचायत के ग्राम गुटवा कदम टोली के स्व० हकीम अंसारी, उम्र 26 वर्ष की मृत्यु वृजपात के लगने से घटना स्थल पर हो गयी थी,इसकी जानकारी अख़बार एवं पार्टी कार्यकर्ता के माध्यम से मिलने पश्चात विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, आज दिनांक 19/09/2023, मंगलवार को मृतको के परिवार से मिली, इस शौक की घड़ी मे उनके परिवार के बीच शौक व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया,विधायक ने आर्थिक मदद के तौर पर कुछ सहयोग राशि दोनो ही पीड़ित परिवार को दिया, साथ ही आगे किसी भी परिस्थिति मे परिवार के साथ आगे खड़ा रहने का भरोसा भी
दिलाया,विधायक ने इस पर सरकारी पदाधिकारी से मुआवजा के बारे मे बात कर उनके परिवार को जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही,मौक़े पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष ईश्तियाक अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद लाल, इरशाद खान एवं अन्य उपस्थित रहे।

Back to top button