
कांग्रेस पार्टी की मौलिक विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाये: बंधु तिर्की
शमीम अंसारी
बेड़ो प्रखण्ड कांग्रेस कार्यकारिणी एवं इसकी विविध इकाइयों की बैठक में आम जनता से जुड़ने और उनकी समस्याओं को समझकर समाधान करने का निर्देश शिल्पी नेहा तिर्की द्वारा दिया गया।एंव पूर्व मंत्री,झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि, सरकारें आती-जाती रहती है लेकिन कांग्रेस का संगठन हर हाल में सर्वोच्च है क्योंकि इसने न केवल देश को आजादी दिलायी है बल्कि आम लोगों की आधारभूत समस्याओं का समाधान भी किया है.श्री तिर्की ने कहा कि केवल और केवल कांग्रेस ने ही देश को उस स्थिति में पहुँचाया है जहाँ हम पूरी दुनिया में शान से अपना सिर उठाकर अपनी बातों को प्रमुखता के साथ रख सकते हैं साथ ही दुनिया भी हमारी बातों को गंभीरता से सुनती है.
श्री तिर्की ने कहा कि कांग्रेस के संगठन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी कार्यकर्ता एवं सभी पदाधिकारी आपसी सामंजस्य से सामने आनेवाली किसी भी चुनौती का सामना पूरे उत्साह से करें.उन्होंने कहा कि किसी भी आवश्यकता में ज़मीनी स्थिति की जानकारी न केवल उन्हें या कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व तक पहुँचाया जा सकता है दूसरी ओर कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व भी अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ हर कदम पर खड़ा है एवं आम लोगों की समस्याओं के प्रति बेहद संवेदनशील और गंभीर है. श्री तिर्की ने कहा कि किसी भी स्थिति में वह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ खड़े हैं लेकिन उन्हें भी आम लोगों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना चाहिये साथ ही उनकी सहायता करने को तत्पर रहना चाहिये.श्री तिर्की ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से अपील की की जब हमारे नेता राहुल गांधी साढ़े तीन हजार किलोमीटर की पैदल भारत यात्रा कर सकते हैं तो हमें देश की समस्याओं को समझने, आम जनता को अहमियत देने और उसके अनुरूप कदम उठाने में कोई कसर बाकी नहीं रहने देनी चाहिये. आज की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कार्यकर्ताओं से गाँव एवं ग्रामीणों की प्रत्येक छोटी-बड़ी समस्या को उनकी जानकारी में देने और उनका उसके समाधान का उपाय सुझाने की बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पूरी राजनीति केवल और केवल आम जनता को केन्द्र में रखकर की है और आम जनता की समस्याओं के समाधान के मामले में वे किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं करेंगे.इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिये उन्हें हर स्थिति में तैयार रहना चाहिये. उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से कहा कि सभी ना केवल कांग्रेस पार्टी की मौलिक विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाये बल्कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी भी लोगों को दें. श्रीमती तिर्की ने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने और जरूरतमंद लोगों को योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिये वे सभी बेहद सक्रिय भूमिका निभायें. उन्होंने कहा कि बेड़ो प्रखण्ड में जिन योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर कार्यान्वित किया गया है अथवा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है उन सबकी जानकारी आम लोगों तक पहुँचाना कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है.
आज की बैठक में जिला परिषद सदस्य पश्चिमी उप प्रमुख प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष मंच मोर्चा के अध्यक्ष महिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.