झांसी महानगर: पंडित दीनदयाल सभागार में जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन किया गया।

प्रमुख समाचार

झांसी दिनांक 22.09.2023

जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का हुआ आयोजन

   पं० दीनदयाल सभागार में जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे जनपद स्तर पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत अनेक गतिविधियों का जनपद के सभी ब्लॉक से आए हुए शिक्षक संकुल ने अपना अपना प्रस्तुति करण दिया डायट प्राचार्य मुकेश कुमार रायजादा एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव के मार्गदर्शन मे नोडल प्रशिक्षण प्रभारी, प्रवक्ता डॉ.सत्येंद्र प्रताप ने सफल व शानदार कार्यशाला का आयोजन किया। मंच का संचालन अंनिरुद्ध रावत और नवीन दुबे ने किया।

कार्यशाला में खण्ड शिक्षाधिकारी गुरसराय प्रसून जैन ने सभी को सामूहिक कार्य कैसे किया जाये अवगत कराया एस आर जी धर्मेंद्र चौधरी और पुष्पेंद्र तिवारी ने निपुण भारत से सम्बंधित निपुण टूल किट एवं प्रेरणा दायक विडिओ के माध्यम से उपस्थित लोगो को जागरूक किया। शिक्षक मेहेंद्र वर्मा, मंजू कुशवाहा एवं उनकी समस्त टीम ने बेटी है तो कल है पर नाटक की प्रस्तुति दी जिसे देख उपस्थित सभी की आँखे नम हो गई। राज्य पुरुस्कार प्राप्त शिक्षिका सुमन गुप्ता एवं मनुजा द्विवेदी ने अपने विद्यालय का उदाहरण देते हुए अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय कैसे बनाये मुख्य बिन्दुओ से अवगत कराया। समस्त शिक्षक संकुल ने संकुल में आयोजित होने बाली बैठकों में आने वाली समस्या एवं उनके निराकरण को अपने नाटक के माध्यम से सभी के समक्ष प्रस्तुति दी। कार्यशाला में समस्त प्रवक्ता डायट,खण्ड शिक्षा अधिकारी, एआरपी,एवं जनपद में नियुक्त समस्त शिक्षक संकुल उपस्थित रहें।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।