झांसी महानगर: कुछ दिवस पूर्व रेलवे अभिरक्षा से फरार हुआ दूसरा 50 हजार का इनामी अपराधी तमंचे सहित गिरफ्तार

प्रमुख समाचार

झांसी 28 सितंबर 2023

झांसी।थाना जीआरपी झाँसी पुलिस टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार रु0 50000/- का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

    श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, श्री जयनरायन सिंह के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ श्री एस.के. सिंह के मार्गदर्शन, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज श्री अनन्तदेव के पर्यवेक्षण में,श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा/झाँसी श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं वांछित/ वारण्टी एवं इनामिया अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री नईम खाँन मंसूरी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा *दिनांक 27.09.2023* की रात्रि में समय 23.45 बजे वीरागंना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झाँसी के दिल्ली आउटर सीपरी ओवरब्रिज के पास रेलवे पटरी के किनारे से 50 हजार का इनामिया अपराधी विजेन्द्र उर्फ हजरत उम्र करीब 27 वर्ष पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम राजपुर थाना करेरा जिला शिवपुरी म0प्र0 को थाना जीआरपी झाँसी पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है, मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गये फायर से अभियुक्त के बायें पैर में गोली लगी है, जिसे शीघ्र उपचार हेतु मेडिकल कालेज झाँसी में भर्ती कराया गया है, जहां पर अभि0 का उपचार जारी है । मुठभेड़ के दौरान मौके से अभि0 के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व 03 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद मिस कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद हुये है । अभियुक्त विजेन्द्र उर्फ हजरत उपरोक्त *दिनांक 19.09.2023* को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उ0म0 रेलवे झाँसी के न्यायालय से पेशी के बाद पुलिस अभिरक्षा में कैदी वाहन से फरार अभियुक्तों में शामिल था, जिस पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है ।

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का नाम-

1-विजेन्द्र उर्फ हजरत पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह रावत निवासी राजपुर थाना करेरा जिला शिवपुरी म0प्र0

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान–

दिनांक-27.09.2023 रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी सीपरी ओवरब्रिज के पास 

अभियोग जिसमें अभि0 वांछित
मु0अ0स0 641/2023 धारा 223,224 भादविथाना जीआरपी झाँसी ।

आपराधिक इतिहास-

1-मु0अ0सं0 478/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
2-मु0अ0सं0 625/22धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
3-मु0अ0सं0 722/22धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
4- मु0अ0स0 641/2023 धारा 223,224 भादवि थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी । 
5- मु0अ0स0 103/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना डबरा जिला ग्वालियर म0प्र0 ।

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0स0 659/2023 धारा 186/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्टथाना जीआरपी झाँसी । 

बरामदगी का विवरण-

एक अदद तमंचा 315 बोर नाजयज मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद मिस व 03 अदद खोखा    कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे-

1.प्र0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय, थाना जीआरपी झाँसी ।
2.निरी0 श्री देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, अनुभाग जीआरपी आगरा ।
3.उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह, क्यूआरटी प्रभारी अनुभाग झाँसी ।
4.उ0नि0 श्री सोमवीर सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल अनुभाग झाँसी ।
5.उ0नि0 श्री योगेन्द्र मिश्रा, थाना जीआरपी झाँसी ।
6.उ0नि0 श्री राहुल देव थाना, जीआरपी झाँसी ।
7.उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार, थाना जीआरपी झाँसी ।
8.उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार, थाना जीआरपी झाँसी । 
9.हे0का0 वीर सिंह, थाना जीआरपी झाँसी । 
10.हे0का0 मो0 शोएब, थाना जीआरपी झाँसी । 
11.हे0का0 अभिषेक शुक्ला, थाना जीआरपी झाँसी ।
12.हे0का0 राजीव कुमार, सर्विलांश सेल अनुभाग झाँसी ।
13.हे0का0 दुर्गेश कुमार, सर्विलांश सेल अनुभाग झाँसी ।
14.हे0का0 आदिल अहमद, क्यूआरटी टीम अनुभाग झाँसी ।
15.हे0का0 चन्द्रदेव यादव, क्यूआरटी टीम अनुभाग झाँसी । 
16.हे0का0 शिवप्रताप सिंह, क्यूआरटी टीम अनुभाग झाँसी । 
17.हे0का0 राजीव कुमार, जीआरपी अनुभाग झाँसी ।
18.का0 प्रदीप कुमार, थाना जीआरपी झाँसी । 
19.का0 कृष्णकान्त, तिवारी थाना जीआरपी झाँसी ।
20.का0 हरिओम, थाना जीआरपी झाँसी ।
21.का0 राघवेन्द्र सिंह, थाना जीआरपी झाँसी ।
22. का0 अनिल कुमा, थाना जीआरपी झाँसी ।  
23. का0 चालक अवध बिहारी, थाना जीआरपी झाँसी । 
24. का0 चालक महेश सिंह, जीआरपी अनुभाग झांसी।

टीम मानवाधिकार मीडिया से मंडल ब्यूरो चीफ आनंद बॉबी चावला के साथ मुर्तजा बेग की रिपोर्ट झांसी।