सीएमओ को अवैध कब्जेदारों के खिलाफ एफआईआर कराने के दिए निर्देश– अभिषेक गुप्ता प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में अवैध कब्जा देख भड़के मंत्री नन्दी

सीएमओ को अवैध कब्जेदारों के खिलाफ एफआईआर कराने के दिए निर्देश– अभिषेक गुप्ता प्रयागराज 

सीएसआर फण्ड से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का दिया प्रस्ताव

आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज का निरीक्षण किया। जहां रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित दो कमरों में अवैध कब्जा देखते ही मंत्री नन्दी भड़क गए। मंत्री नन्दी ने कहा कि कुछ महीने पहले इस भवन में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को हटाया गया था, एक बार फिर आखिर अवैध कब्जा कैसे कर लिया गया। जिस पर नाराजगी जताते हुए मंत्री नन्दी ने सीएमओ को अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में अगर दुबारा अवैध कब्जा हुआ तो सीएमओ पर भी जवाबदेही और जिम्मेदारी तय होगी।

मंत्री नन्दी ने कहा कि शहर के बीचों बीच इतना बड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बनाया जा सकता है। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जन उपयोगी बनाने के लिए अल्ट्रासाउण्ड मशीन या अन्य मशीन की आवश्यकता है तो उसे बताएं, विभिन्न कम्पनियों के सीएसआर फण्ड की मदद लेकर वे इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित कराने में पूरा सहयोग देंगें।  मंत्री नन्दी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुंदर बनाया गया है, इसे और सुंदर और उपयोगी बनाने की जरूरत है। पूरा भवन सरकार की सम्पत्ति है। इसे बेहतर बनाने के लिए विधायक निधि के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर अन्य फण्ड की भी मदद ली जाएगी। मंत्री नन्दी ने कहा कि यहां डॉक्टर की तैनाती की जाए।