वाहन चेकिंग अभियान में पत्रकारों से दुर्व्यव्हार।
इमरान अंसारी ब्यूरो की रिपोर्ट
घण्टो रखा गया बाइक को थाने में। पत्रकार बार बार कहता रहा मैं ख़बर संकलन के लिये आया हूँ।
पर कोई फ़ायदा नहीं हुआ।
चंदवा : थाना के समीप शनिवार को लातेहार डीटीओ द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे दर्जनों दो पहिया वाहनों को पकड़ा गया। लाइसेंस, हेलमेट, मास्क नहीं होने से उनके चालान काटे गये। इसी क्रम में चंदवा थाना के सहायक पुलिस ने समाचार संकलन करने गए दो पत्रकारो से दुर्व्यव्हार किया। उनकी बाइक की चाबी जबरन निकाली और बाइक को जब्त कर ली। पुलिस के ऐसे रवैये से पत्रकार जगत में रोष का माहौल व्याप्त है। आखिर कब तक ऐसे पत्रकारों को डराया और धमकाया जाएगा। आखिर पुलिस प्रशासन क्या चाहती है जहां पर वाहन जांच हो रही हो वहां पत्रकार क्या ना पहुंचे पत्रकारों का पहुंचना जैसे जुर्म हो।
बता दें चैकिंग के दौरान कई दोपहिया वाहन बिना हेलमेट बिना मास्क के आते जाते रहे चंदवा पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रही। इसके पीछे किया काला राज है इस विषय को उच्च अधिकारी ही पर्दाफाश कर सकते हैं।