भक्तों का आज उमड़ेगा जनसैलाब मध्य प्रदेश के कई नगरों से खाटू बाबा के अनुयाई सतना पधारें

मनोरंजन
Share News

भक्ति के रंग में डूबेगे आज श्रद्धालु

हारे का सहारा खाटू बाबा हमारा के नारों से गूंजेगी सिंधी कैम्प

सतना वासियो की एक शाम बाबा खाटू श्याम के नाम

आप सभी सतना वासियो को सूचित करते हुवे हर्ष हो रहा है कि आज 6 मई दिन शुक्रवार को सिंधी कैम्प स्थित मिरानी कालोनी में रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमे देश की प्रसिद्ध कलाकार नागपुर से कृष्णप्रिया जी व इटारसी से कनक व मयंक की जोड़ी सतना पधार रहे है

विशाल कार्यक्रम की आज की शाम बाबा खाटू श्याम के नाम होंगी

हारे का सहारा खाटू बाबा हमारा के सुपर हिट भजनों में भक्त जन डुबकी लगाएंगे

आप सभी सतना के बुजुर्गों, भाइयो , माताओ व बहनो से निवेदन है कि समय पर आकर अपना स्थान ग्रहण कर भजनों का रसपान कर अपना जीवन सफल बनायें

मानवाधिकार मीडिया
जिला सतना श्याम पंजवानी ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट