बार मेला महोत्सव का हुआ शुभारंभ

उत्तर प्रदेश झांसी झांसी मंडल
Share News

बार मेला महोत्सव का हुआ शुभारंभ

ललितपुर।जनपद ललितपुर के निकटवर्ती कस्बा बार में मंगलवार को हर वर्ष की भांती बार मेला महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया गया।बार मेला महोत्सव का आयोजन कमेटी द्वारा किया गया।मेले का शुभारंभ एड. पुस्पेंद्र सिंह राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने मां सारदा की पूजा कर दीप प्रज्ज्वलित कर एवम फीता काट कर किया।मेले में मनोरंजन के लिए बुदेलखड़ में प्रसिद्ध राई नृत्य का आयोजन किया गया।बाहर से आए झूलो,ब्रेक डांस ,आदि का क्षेत्रवासियों ने जम कर आनंद उठाया। मेले में भारी मात्रा में जनसेलाव देखने को मिला।साथ ही जम कर लोगो ने खरीदारी की।मेले में सुरक्षा बिबस्ता के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात रहे। मेले की समिति के अध्यक्ष का पदभार अमन बरसैंया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार रिछारिया , कोषाध्यक्ष झुन्नू सेठ,मुख्य विवस्थापक गौरव दुबे,सहयोगी सुमित पुरोहित आदि ने किया।रामलखन यादव ने आभार व्यक्त किया।

बार। मानवाधिकार मीडिया से अंकित नायक की रिपोर्ट