
*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*नूशरत जहाँ ने नव निर्मित नगर पंचायत नगर बाजार से अध्यक्ष पद के लिए मांग रही जन समर्थन!*
नवनिर्मित नगर पंचायत नगर में इनके चुनाव चिन्ह की चर्चा तेज है और विजय पाने की उम्मीद है -फरीद खान
– नवनिर्मित नगर पंचायत नगर का होगा सम्पूर्ण विकास – नूशरत जहाँअध्यक्ष पद की दावेदार
*नगर बाजार* – नवनिर्मित नगर पंचायत नगर बाजार अध्यक्ष पद के लिए निर्दल प्रत्याशी हैं । इनके कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है l नव निर्मित नगर पंचायत नगर बाजार के विकास की उम्मीद जग गयी है । प्रतिनिधि फरीद खान ने कहा नगर पंचायत नगर में बिना भेद – भाव के सर्व समाज का विकास होगा और नगर पंचायत नगर के सम्मानित जनता का सपना पूरा होगा । मेरा मुख्य उद्देश्य नवनिर्मित नगर पंचायत नगर को एक आदर्श नगर पंचायत बनाना है ।फरीद खान (प्रतिनिधि ) अकरम अंसारी, जयप्रकाश, इंदर वर्मा, रामकुमार, रवि गुप्ता, ईश्वर देव, पहद अहमद, मोहम्मद आसिफ, गोलू, इरशाद अहमद, मोहम्मद अकील,अकबर अली, रमजान अली, अफजल कुरेशी, एवं आशिका अली ने क्षेत्र में घर – घर जाकर जनसम्पर्क किया और बड़े – बूढ़ों से आशीर्वाद प्राप्त किया ।