
कानपुर I मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का चकेरी पुलिस सर्विसलांस सेल पूर्वी ने खुलासा किया शहर के विभिन्न बाजारों सब्जी मंडी मंदिरों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों के मोबाइल पार करने वाले अन्तराज्यीय मोबाइल चोर गैंग के एक सदस्य को थाना चकेरी पुलिस ने अन्ना चौराहा सनिगवां से दबोच लिया अभियुक्त के पास से बीते 1 माह के अंदर विभिन्न कम्पनीयो के 181 मोबाइल बरामद हुए है। गहनता से पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पिछले महीने अपने बड़े भाई समेत पांच लोगों के साथ शहर आया था औरभीड़भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल चुराने की घटना को अंजाम देता था। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान राजकुमार पुत्र रामराज महतो निवासी ग्राममहराजपुर नया टोला थाना तिलसाडी जिला साहिबगंज (झारखण्ड) के रूप में हुई है। पुलिस एवं सर्विलांस की टीम मोबाइल चोर गैंग के अन्यसदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
सौरभ श्रीवास्तव
(डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिपोर्टर)
अयाज मुज्तबा सिद्दीकी
(जोनल लीगल एडवाइजर यूपी ईस्ट)