हुआ समर क्लासेस का समापन व अंकुसूची का वितरण

छत्तीसगढ़
Share News

दुर्गुकोंदल । शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मे दुर्गु कोंडल में 15 मार्च 2023 को समर क्लासेस का समापन व अंक सूची का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे शाला समिति अध्यक्ष श्रीमती   सविता उइके ,  श्री हुमन मरकाम,  श्री हेमंत श्रीवास्तव और अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया | 15 दिवसीय समर क्लासेस में जुंबा क्लासेस, योगा क्लासेस , आर्ट एवं क्राफ्ट ,स्पोकन इंग्लिश, ड्रॉइंग , डांस, गायन ,गणित शार्ट ट्रिक, क्ले मॉडलिंग का अभ्यास प्रतिदिन होता रहा जिसमें बच्चों ने पूर्ण रूप से रूचि लेकर अपनी प्रतिभा को उभारने का प्रयास किया l साथ ही बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सीखे  हुए कौशलों का आज  अतिथियों  और  पालको के सामने एवं शिक्षकों के समक्ष अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया गया l  इसके साथ ही प्रत्येक  दिवसीय समर क्लासेस में  सिखाए गए  कौशलो   के  वीडियो को अभिभावकों को प्रोजेक्टर के     माध्यम  से दिखाया गयाl इसके बाद सभी कक्षाओं के स्टूडेंट को क्लास टीचर के द्वारा अंकसूची  वितरण किया गया l इस कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्रीधर दास, प्रधान अध्यापिका श्रुती कृति पाण्डे, चारुचंद्र निषाद , हरीश नागराज, डिकेश पटेल, गमेंद्र देशमुख, अभिनव कोमरा, तनु नायक, संघ मित्रा नाथ, पूजा हल्दार, बसंत टप्पो, मोहनी दास, प्रिया ठाकुर, सुमित सरकार, हामिद खान, किरण, और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l