*कल्लू रैकवार ठेकेदार की हत्या के 8 आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा, न्यायालय पेश कर रिमांड पर लिया, पूछताछ और अन्य आरोपियों की तलाश जारी* दमोह. दिन-दहाडे गोली एवं चाकू मारकर कलू रैकवार (ठेकेदार) चर्चित हत्याकांड के 10-10 हजार के फरार ईनामी आरोपियों को दमोह कोतवाली पुलिस ने दबोच कर रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है. हत्याकांड का प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 6 मई को मछली ठेकेदार कलू रैकवार पिता कन्हैया रैकवार उम्र 45 साल निवासी फुटेरा वार्ड नम्बर 5 को पुरानी बुराई के चलते सौरभ वंशवर्ती एवं दीपक वंशवर्ती एवं उनके अन्य साथियों द्वारा गोली चलाकर एवं चाकू से कलू रैकवार के चेहरे गर्दन एवं सीने पर कई बार किये गये. जिस कारण कलू रैकवार के परिजनों द्वारा कलू रैकवार को जिला अस्पताल दमोह में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. *योजनाबद्ध की हत्या* जो दौरान इलाज डॉक्टर द्वारा कलू रैकवार को मृत घोषित किया गया जो दीपक वंशवर्ती, सौरभ वंशवर्ती एवं उनके अन्य साथियों के विरुद्ध अप.क्र. 393/23 धारा 302, 34 ता. हि. 25/27 आम्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रेस नोट के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में कलू ठेकेदार की हत्या की साजिस एवं अन्य आरोपियो की तह तक जाने के लिये एस.आई.टी गठन किया गया एवं आरोपियान की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था, अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक भावना दांगी श्रीमान एस.डी.ओ. पी. हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजय सिंह राजपूत द्वारा आरोपियानों की गिरफ्तारी हेतु पृथक-पृथक स्थानों हरियाणा दिल्ली, इंदौर, भोपाल जबलपुर, कटनी में पुलिस टीम रवाना की जाकर आरोपीगणो एवं उनसे संबंधित परिजनों की तलाश की गयी. जो सायबर सेल की सहायता से दीपक वंशवर्ती, सौरभ वशवर्ती एवं उनके अन्य साथियों की लोकेशन भोपाल जिले में होने पर कोतवाली पुलिस द्वारा भोपाल पुलिस से संपर्क किया गया एवं आरोपियों की फोटोग्राफ हुलिया एवं उक्त घटना से अवगत करते हुये दमोह पुलिस एवं भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से कलू रैकवार हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तार किया गया. *यह बताया गया विवाद का कारण और तरीका,ये आरोपी* वारदात का कारण/तरीका बताया गया कि मृतक कलू रैकवार एवं इसके अन्य साथियों द्वारा पूर्व में सौरभ वंशवती,दीपक वंशवर्ती, मत्था उर्फ मथुरा वंशवर्ती, राहुल यादव के साथ मारपीट की थी. जिसके चलते उक्त समस्त आरोपियों की रजिश कलू रैकवार से थी, जिसके चलते चारो आरोपियों द्वारा निक्की उर्फ नितिन बाल्मिक, शिवा रैकवार, अजय उर्फ अज्जू अहिरवार, अहफाज खान और अन्य आरोपियों द्वारा कलू रैकवार के आने जाने उठने बैठने के स्थानों को चिन्हित करने हेतु कहा गया. जो विक्की बाल्मिक, शिवा रैकवार, अजय उर्फ अज्जू अहिरवार, अहफाज खान द्वारा कलू रैकवार के आने जाने उठने बैठने स्थानों के बारे में हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को उसकी जानकारी दी एवं दिनांक वक्त घटना को मोटर सायकिल मोबाईल फोन का उपयोग करते हुये निक्की बाल्मिक, शिवा रैकवार, अजय उर्फ अज्जू अहिरवार, अहफाज खान द्वारा कलू रैकवार की वर्तमान लोकेशन की जानकारी मुख्य आरोपियो तक भेजते रहे. जो जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपियों द्वारा योजनबद्ध तरिके से गोली मारकर एवं चाकू से कलू रैकवार के चेहरे गर्दन एवं सीने पर कई बार कर हत्या की. *पुलिस टीम की रही विशेष भूमिका* प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ जारी हैं एवं प्रकरण में आये हुये साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है एवं प्रकरण के अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही हैं. इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली विजय सिंह राजपूत, सब इंस्पेक्टर रोहित द्विवेदी, सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह, एएसआई गोविंद सिंह, एएसआई अलजार सिंह, साइबर सेल दमोह प्रधान आरक्षक राकेश अठिया,प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन,प्रधान आरक्षक अनिल, प्रधान आरक्षक डेलन, प्रधान आरक्षक संजय पाठक, आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक योगेंद्र, आरक्षक नवीन, आरक्षक नरेंद्र पटेरिया, आरक्षक देवेंद्र, आरक्षक देशराज, आरक्षक कृष्ण कुमार, आरक्षक नितिन की विशेष भूमिका रही है. पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कार से पुरस्कृत करने की बात कही है और भी अन्न आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा करने की भी बात कही.
