अग्नि-सुरक्षा एवं बचाव हेतू सिविल डिफेंस कन्ट्रोल रूम मे प्रशिक्षण अभ्यास प्रदर्शन एवं माकड्रिल का आयोजन
जन जागरूक्ता अभियान 22 मई से 22 जून 2023 तक आयोजित किये जाने है।
प्रयागराज, सिविल डिफेन्स प्रयागराज के सीनियर डिप्टी कन्ट्रोलर ने बताया, रजनीश गुप्त अपर मुख्य सचिव, शासन, उत्तर प्रदेश नागरिक सुरक्षा अनुभाग, लखनऊ द्वारा जारी शासनादेश के अनुपालन मे अग्नि-सुरक्षा एवं बचाव हेतू जन-जागरूकता अभियान दिनांक 22-5-23 से 22-6-23 तक आयोजित किये जाने है।
तत्क्रम मे प्रतिदिन की श्रृंखला मे आज दिनांक 23-5-23 मंगल वार को फायर ड्रिल, शॉर्ट सर्किट, गैस सिलेंडर, गैस रिसाव अन्य ज्वलनशील पदार्थों से बचाव एवं मौसमी लू के थपेडो से सुरक्षा हेतु सिविल-वार्डेन्स के सहयोग से सिविल डिफेंस कन्ट्रोल रूम मे प्रशिक्षण अभ्यास प्रदर्शन एवं माकड्रिल कार्यक्रम किया गया । जिसमें रविशंकर द्विवेदी के नेतृत्व मे फाइटर्स के द्वारा प्रैक्टिकल डेमो करके दिखाया गया। बिजली से लगी आग , गैस सिलेंडर में लीकेज होने से लगने वाले आग को बुझाने के लिए कंबल एवं बाल्टी का प्रयोग कर आग बुझाने के मैथड सिखलायै गये। लोगों को डेमो करके क्राऊड मैनेजमेंट के तरीके दिखाये गये ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राकेश कुमार तिवारी सीनियर डिप्टी कंट्रोलर ,चीफ वार्डन अनिल कुमार जी ने गर्मी से राहत के लिये प्याऊ चलवाये। स्टाफ ऑफिसर श्री रविशंकर द्विवेदी,
घटना नियंत्रण अधिकारी- मार्कण्डेय राय
पोस्ट वार्डेन्स भारतभूषण वार्ष्णेय पोष्ट वार्डन श्री राजेश कुमार पाठक
कुमार सिंह ,विनोद आदि आम निवासी उपस्थित रहे ।
रवि शंकर द्विवेदी
स्टाफ आफिसर सिविल डिफेन्स प्रयागराज