महराजगंज, रायबरेली। बीते 4 दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के थुलवासा गांव में अज्ञात लोगों द्वारा घर में आग लगाकर लाखों के समान सहित तीन दो पहिया मोटरसाइकिल जला देने के मामले में आखिरकार कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आज मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बताते चले कि कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में रामकुमार पुत्र बसंत लाल निवासी ग्राम थुलवासा ने कहा है कि दिनांक 13/ 10/2024 को रात्रि लगभग 3:00 बजे मेरे मकान में कोई नहीं था तभी रात्रि में मौका पाकर कुछ अराजक तत्वों ने आग लगा दी जिससे मेरे घर में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया।
तीन मोटरसाइकिलो में पल्सर मोटरसाइकिल, हांडा शाइन, हीरो हांडा सीडी डीलक्स व दो रिक्शा लकड़ी दो बोरी चावल दो बोरी गेहूं व अन्य सामान जलकर खाक हो चुका था तथा हम सभी परिवारी जन भाई के मकान के गृह प्रवेश में लखनऊ गए हुए थे।
मोहल्ले वासियों द्वारा दूरभाष पर मुझको सूचना दी गई तो हम सभी परिवरीजन आनन-फानन रात्रि में ही अपने गांव थुलवासा पहुंचे और डायल 112 व अग्निशमन की गाड़ी को सूचना दी तब मौके पर जाकर अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।