रियाज अहमद
लखनऊ। संस्कृति मन्त्रालय भारत सरकार के सौजन्य से एवियन फॉर इंडिया संस्थान द्वारा निराला नगर अलीगंज लखनऊ में कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सम्पादक देव प्रकाश शुक्ला उपस्थित रहे।
इस मौके पर एवियन के संस्थापक अधिवक्ता अविनाश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि देव प्रकाश शुक्ला को स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शुक्ला के द्वारा दीप प्रज्वल कर किया गया।
इस मौके पर लोक गायक सन्तोष राय एवं उनके समस्त सहयोगियों द्वारा संगीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एवियन फॉर इंडिया टीम के प्रबंधक मनन शर्मा,अधिवक्ता पूजा यादव, एवं समस्त कार्यसेवको के साथ मो. हफीज,फैजल, कृष्णा,नेहा वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।