आज़ाद हिंद संगठित सेवा समिति ने जामा मस्जिद शक्तिनगर में विशाल इफ्तार पार्टी का किया आयोजन

Muskan Rajpoot

March 25, 2025

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र

शक्तिनगर(सोनभद्र)। आज़ाद हिंद संगठित सेवा समिति की ओर से सोमवार को जामा मस्जिद शक्तिनगर में एक विशाल इफ्तार पार्टी आयोजित किया गया।

जिसमें शक्तिनगर परिक्षेत्र के शिवाजी नगर एवं सिम्प्लेक्स कालोनी के तमाम मुस्लिम भाइयों ने शिरकत किया।

समिति के अध्यक्ष आमिर खान ने ईद की अग्रिम मुबारकबाद देते हुए सभी से हिंदू , मुस्लिम एकता एवं सौहार्द के साथ ईद मनाने की अपील की है।

इफ्तार पार्टी में बीजेपी नेता दीपक कुमार एवं शिक्षक व समाजसेवी पवन शर्मा और समिति के ओर से सलमान खान व कलाऊददीन, अरबाज खान, शाहरुख खान आदि लोग उपस्थित रहे और पूरे गर्मजोशी से सबको इफ्तार कराया।