Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी के 68वें महापरिनिर्वान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया

Published on: 07-12-2024

-विभिन्न सामाजिक संगठन, सैकड़ों अनुयाइयों ने बाबा साहब के जीवन और संघर्ष एंव देश और समाज में दी गई उपलब्धियों पर डाला प्रकाश

रायबरेली। बाबा साहब डॉ0 बी.आर. अम्बेडकर जन्मोत्सव संयुक्त समिति रायबरेली के द्वारा आयोजित ,बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी के 68 वें महा परिनिर्वान दिवस पर रायबरेली के विभिन्न सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियो एंव उनके सैकड़ों अनुयाइयों ने बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर सामाजिक उनके जीवन और संघर्ष एंव देश और समाज में दी गई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और उनकी अन्तिम सांस की इच्छा बौद्धमय भारत बनाने के लिए संकल्पित हुए।

पुष्पांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ बहुजन कैडर के छोटे लाल गौतम एंव संचालन नीरज रावत के साथ राजेश कुरील ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजीo एस के आर्या, चिरंजीव लाल, विजय विद्रोही, , उदयभान, प्रेम लाल मौर्या, एडo एस एन मानव, विमल किशोर सबरा, निशा बौद्ध, माया आर्या, रोहित चौधरी ने बाबा साहब के जीवन, महापरिनिर्वान उनके संघर्षों और उनके योगदान पर तफसील से विचार साझा किया।जिसमें यह बताना भी नहीं भूले कि भारत का ही नहीं वरन दुनिया का सबसे बेहतरीन आईन लिखा।

और यदि उसकी महत्ता देखनी और समझनी हैं तो देश और दुनिया के मुल्कों में लिखे गए संविधान को देख कर समझा जा सकता है। की कैसे कुछ समयांतराल में ही देशों का तख्तापलट होता है और संविधान की धज्जियां उड़ाई गई। पर सन 1950 से प्रभावी संविधान आज भी दुनिया का सबसे कठोरतम के साथ सबसे लचीला बनाए जाने की खुबसूरती यह रही है कि वह आज भी गतिमान हैं।

भारत में जब नारीवाद का कहीं जिक्र तक नहीं आता तब बाबा साहेब के द्वारा देश की आधी आबादी के लिए हिन्दू कोड बिल जैसा मसविदा प्रभावी कराना चाहते थे। सबसे कम समय में कोलंबिया से पीएचडी की मानद उपाधि ग्रहण करने वाले बाबा साहेब ही थे। जिन्होंने जबसे कलम को पकड़ा वह दुनिया में सामाजिक न्याय के सबसे बड़े नायक बनकर उभरे। ऐसे अनगिनत वाक्यों से वक्ताओं ने साझा किया।

कार्यक्रम में अनिलकांत, सूबेदार हरि प्रसाद शास्त्री, चन्द्र शेखर बौद्ध,राम देव कुरील,सतेश गौतम, आशाराम रावत, उपेन्द्र कुमार, एम आर गौतम, ललित कुमार, शुभम् चौधरी, शिवानी गौतम, मनोज कुमार, डॉo अशोक कुमार गौतम, अरविन्द गौतम, श्याम लाल, राम विलास लोधी, गंगा सागर पासी, ब्रजेश कुमार टंडन, रत्नेश कुमार, मालती, मोo मोबिन, हलीम महमूद, मुहम्मद अहसन खान, अनिल कुमार राम गोपाल, इरफान अहमद, सरिता गौतम,सविता गौतम, निशा बौद्ध, विद्या, गया प्रसाद, टी आर गौतम, रीता सिंह, डॉo शाक्य , सन्तोष बौद्ध अंशू, राम लखन हरिकेश कित्याभा, अनुज सागर, रामेश्वर भारती, प्रेम चन्द्र भारती, मंगल प्रसाद बौद्धाचार्य, छगा लाल आदि सैकड़ों लोगों ने पुष्पा अर्पित कर बाबा साहब की अंतिम सांस की इच्छा बौद्धमय भारत बनाने का लिया संकल्प।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel